मौसम विभाग ने बढ़ाई किसानों की चिंता, दो दिन कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

हिसार, Haryana Weather Update | हरियाणा में एक बार फिर से मौसम ने अंगड़ाई ली है. मौसम विभाग द्वारा 6 अक्टूबर की रात्रि से मौसम में बदलाव को लेकर जो पूर्वानुमान जारी किया गया था उसका असर धीरे- धीरे नजर आ रहा है. वीरवार रात से ही हवा की दिशा बदलकर पश्चिम से पूर्व की ओर हो गई है. शुक्रवार यानि आज सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं.

barish

वहीं, मौसम विभाग द्वारा 3 दिन के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है. यह बारिश पश्चिमी विक्षोभ के कारण होगी, क्योंकि मानसून विदाई ले चुका है. मौसम विभाग द्वारा 8 अक्टूबर को गुरुग्राम,फरीदाबाद,मेवात,पलवल , रेवाड़ी, झज्जर, सोनीपत व पानीपत में कहीं- कहीं भारी बारिश का अंदेशा जताया है तो वही 9 अक्टूबर को गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेवात, पलवल, रेवाड़ी, झज्जर, सोनीपत, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. 10 अक्टूबर को भी प्रदेश में हल्की बारिश होने के आसार जताए गए हैं. ऐसे में अगर फिर से बारिश होती है तो खरीफ फसलों पर संकट के बादल छा सकते हैं और रबी फसलों की बुआई में और देरी हो सकती है.

यह भी पढ़े -  Weather Update: हरियाणा के इन चार जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी, आज से होगा मौसम में बदलाव; लुढ़केगा पारा

अगर तेज हवाओं के साथ बारिश होती है तो खरीफ फसलों में खासा नुकसान पहुंच सकता हैं क्योंकि फसलों में फिलहाल हालिया दिनों में हुई तेज बारिश से जलभराव की स्थिति बरकरार है. पानी इतना ज्यादा है कि बारिश रुकने के करीब दो हफ्तों बाद भी ड्रेनों के जलस्तर में मामूली कमी देखने को मिल रही है. वहीं फिर से बारिश होती है तो रबी फसलों की बुआई पर भी ब्रेक लग सकता है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

यह भी पढ़े- कल का मौसम कैसा रहेगा?

चूंकि प्रदेश से मानसून की विदाई हो चुकी है. अब मौसम विभाग द्वारा मौसम परिवर्तन को लेकर जो पूर्वानुमान जारी किया गया है ,उसकी सटीकता 90 फीसदी से भी ज्यादा होती है जबकि मानसून के दौरान यह सटीकता 60-70 फीसदी ही होती है. ऐसे में किसानों की चिंता बढ़ना लाजमी है क्योंकि कपास की चुगाई का काम तेजी से चल रहा है तो वही धान की फसल भी पककर तैयार हो चुकी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit