दिल्ली में ठंड बढ़ने का मौसम विभाग का अनुमान, जानिए कितनी डिग्री होगा तापमान

नई दिल्ली | मौसम विभाग ने दी सूचना दिल्ली में होने लगा ठंड का एहसास, 12 नवंबर के बाद से तापमान में गिरावट दर्ज करने का अनुमान लगाया है. विभाग के अनुमान के अनुसार 14 नवंबर तक का अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री होने की संभावना जताई जा रही है.

Webp.net compress image 23

दिल्ली में सुबह शाम ठिठुरन वाली ठंड का एहसास किया जा रहा है. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार न्यूनतम तापमान अब 10 डिग्री पर पहुंचने वाला है. दिन में भी मौसम के तापमान में बदलाव आने के आसार है. जिसके कारण दोपहर में धूप सुहानी लगने लगेगी. आने वाले 2 दिनों में बादल छाए रहेंगे, कोहरा होने की भी संभावना बताई गई है.

यह भी पढ़े -  ठंड से बेहाल हुआ हरियाणा, तापमान में आई गिरावट; जानें मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी

12 नवंबर के बाद ठंड बढ़ने लगेगी. जिसके बाद से ही तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार 14 नवंबर को अधिकतम तापमान में 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान मैं 10 डिग्री रहने के आसार हैं. 12 नवंबर कि शाम के समय हवाओं की गति बढ़ती देखी जाएगी. इसके साथ ही पराली का धुआं आएगा, जिसके कारण भी ठंड में इजाफा होगा. आने वाले अगले दो से 3 दिनों के अंदर ही सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनने की आवश्यकता पड़ेगी.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

मौसम विभाग की सूचना के अनुसार मंगलवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 28 पॉइंट 4 डिग्री रहा तापमान सामान्य तापमान से एक डिग्री कम है वहीं न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रहा जो सामान्य से एक डिग्री कम है. हवा में नमी का स्तर 38 से 89% तक बना रहा था. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 3 दिनों में ठंड बढ़ने वाली है.

यह भी पढ़े -  Weather Update: हरियाणा के इन चार जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी, आज से होगा मौसम में बदलाव; लुढ़केगा पारा

नवंबर महीने की शुरुआत से ही ठंड का एहसास होने लगा है. आने वाले कुछ दिनों में ठंड में भारी इजाफा होगा. ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनने की आवश्यकता होने वाली हैं. मौसम विभाग ने अपने अनुमान में यह स्पष्ट किया है कि दिल्ली में तथा निकटतम राज्यों में ठंड बढ़ने वाली हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit