नई दिल्ली | मौसम विभाग ने दी सूचना दिल्ली में होने लगा ठंड का एहसास, 12 नवंबर के बाद से तापमान में गिरावट दर्ज करने का अनुमान लगाया है. विभाग के अनुमान के अनुसार 14 नवंबर तक का अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री होने की संभावना जताई जा रही है.
दिल्ली में सुबह शाम ठिठुरन वाली ठंड का एहसास किया जा रहा है. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार न्यूनतम तापमान अब 10 डिग्री पर पहुंचने वाला है. दिन में भी मौसम के तापमान में बदलाव आने के आसार है. जिसके कारण दोपहर में धूप सुहानी लगने लगेगी. आने वाले 2 दिनों में बादल छाए रहेंगे, कोहरा होने की भी संभावना बताई गई है.
12 नवंबर के बाद ठंड बढ़ने लगेगी. जिसके बाद से ही तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार 14 नवंबर को अधिकतम तापमान में 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान मैं 10 डिग्री रहने के आसार हैं. 12 नवंबर कि शाम के समय हवाओं की गति बढ़ती देखी जाएगी. इसके साथ ही पराली का धुआं आएगा, जिसके कारण भी ठंड में इजाफा होगा. आने वाले अगले दो से 3 दिनों के अंदर ही सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनने की आवश्यकता पड़ेगी.
मौसम विभाग की सूचना के अनुसार मंगलवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 28 पॉइंट 4 डिग्री रहा तापमान सामान्य तापमान से एक डिग्री कम है वहीं न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रहा जो सामान्य से एक डिग्री कम है. हवा में नमी का स्तर 38 से 89% तक बना रहा था. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 3 दिनों में ठंड बढ़ने वाली है.
नवंबर महीने की शुरुआत से ही ठंड का एहसास होने लगा है. आने वाले कुछ दिनों में ठंड में भारी इजाफा होगा. ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनने की आवश्यकता होने वाली हैं. मौसम विभाग ने अपने अनुमान में यह स्पष्ट किया है कि दिल्ली में तथा निकटतम राज्यों में ठंड बढ़ने वाली हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!