चंडीगढ़ | राजधानी चंडीगढ़ में मानसून कमजोर पडने लगा है. फिर भी आज पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे. आज यहां पर बारिश की संभावना बनी हुई है. कुछ इलाकों में हल्की बारिश के बावजूद तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली, जहां 5 डिग्री तापमान में बढ़ोतरी के बाद तापमान 37.3 डिग्री पर पहुंच गया जोकि सामान्य से चार डिग्री ज्यादा है. बीते 24 घंटे के दौरान यहां 0.6 एमएम बारिश दर्ज की गई.
अब तक हुई 154 एमएम बारिश
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, चंडीगढ़ में अब तक 154 एमएम बारिश दर्ज की गई है. बारिश के चलते लोगों को गर्मी से जरूर राहत मिली पर भारी इससे शहर में कई जगह जल भराव की स्थिति पैदा हो गई.
बात करें यदि पंचकूला की तो यहां भी बारिश की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग द्वारा 22 जुलाई तक यहां बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मॉनसून सीजन को देखते हुए नगर निगम भी अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है. जिस जगह पर जल भराव की समस्या हो सकती है, वहां पर निगम की टीमें नजर बनाए हुए हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!