नई दिल्ली | मौसम विभाग ने सर्दी के मौसम के लिए अपना पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिसंबर 2022 से फरवरी 2023 के अंत तक देश के ज्यादातर हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे चला जाएगा. इन तीन महीनों के दौरान कोहरे और शीत लहर की चेतावनी भी जारी की गई है. वहीं, दक्षिण भारत की बात करें तो कई राज्यों में बारिश को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है.
दिल्ली-हरियाणा और यूपी का तापमान
दिल्ली-एनसीआर में अधिकतम तापमान 25 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है. कई इलाकों में सुबह कोहरा देखा गया, जिससे कई जगहों पर विजिबिलिटी काफी कम रही. वहीं, प्रदूषण के स्तर में किसी तरह के सुधार की संभावना नहीं है. उत्तर प्रदेश में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम 26 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है. हरियाणा से सटे चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है.
5 दिसंबर तक बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने बताया कि तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप और कर्नाटक में अगले 3-4 दिनों तक बारिश होगी. इतना ही नहीं 3 दिसंबर को तमिलनाडु में भारी बारिश की भी संभावना है. 4 दिसंबर के आसपास दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उभरने की संभावना है. इसके प्रभाव में 5 दिसंबर के आसपास बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व और इससे सटे दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, जिससे दक्षिण भारत के कई राज्यों जैसे कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
उत्तर भारत में बढ़ रहा ठंड प्रकोप
दिल्ली समेत उत्तर भारत के तमाम राज्यों में अब ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा समेत उत्तर भारत के राज्यों के न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट आ रही है. दिल्ली-एनसीआर के कई इलाके आज सुबह कोहरे की चादर में लिपटे नजर आए. वहीं, शाम से ही मौसम में ठंडक देखी जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 2 से 5 दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आने से ठंड बढ़ेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!