हिसार । हरियाणा प्रदेश के हिसार जिले की रात शिमला से भी ठंडी हो चुकी है. बीते चार दिनों से रात के तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. मौसम वैज्ञानियों ने चेताया है कि इस महीने और भी ठंडी रातें हों सकती है.
मौसम वैज्ञानियों ने बताया है कि सिर्फ हिसार ही नहीं अपितु आसपास के जिलों में भी इसका असर देखने को मिलेगा. चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ मदन खिचड़ ने बताया कि इस समय कोई भी वेदर सिस्टम हरियाणा में सक्रिय नहीं दिख रहा है. अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी भरी हवाओं का रुख हरियाणा की तरफ नहीं हो रहा है.
उन्होंने बताया कि इस समय पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ों में ज्यादा सक्रिय हो रहें हैं जहां से आने वाली हवा मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ा रही हैं. हवा के चलते हरियाणा के शहरों में रात्रि तापमान में और गिरावट देखी जा रही है.
यहीं प्रमुख वजह है कि रात्रि तापमान 6 डिग्री से 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है. इसके पहले गत 2-3 वर्षों के दौरान नवम्बर की रातें कभी इतनी ठंडी नहीं रही है. इसके साथ ही रात्रि में हल्की धुंध भी आने लगी है जिसके चलते वाहन चालकों को वाहन चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
ठंडी रातों वाले शहर
- शिमला- 8.8
- धर्मशाला- 9.8
- कटरा- 9.2
- मसूरी- 8.6
प्रदेश में रात्रि तापमान की स्थिति
- अंबाला- 11.1
- हिसार- 6.3
- भिवानी- 9.9
- गुरूग्राम- 11.6
- पंचकूला- 10.1
- कुरुक्षेत्र- 10.3
- करनाल- 9.1
- नारनौल- 14.8
- रोहतक- 11.6
- सिरसा- 9.6