हिसार । हरियाणा में तापमान में लगातार परिवर्तन देखने को मिल रहा है. पहाड़ों में हों रही बर्फबारी से तापमान में लगातार कमी दर्ज की जा रही है. हालांकि दिन के तापमान में गिरावट सामान्य से कम दर्ज की गई है.
इस बीच मौसम विभाग ने संभावना व्यक्त की है कि प्रदेश में 6 नवंबर तक मौसम खुश्क बना रह सकता है. मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ का आंशिक प्रभाव बना हुआ है जिसके चलते उतरी हरियाणा में कही-2 बादल छाए रहेंगे.
मौसम विभाग ने 3 नवंबर को हरियाणा में एक- दो स्थानों पर बूंदाबांदी की संभावना जताई है. हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के मौसम वैज्ञानिक डॉ एमएल खिचड़ ने बताया कि 3 नवंबर से उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने से रात के तापमान में फिर से हल्की गिरावट देखने को मिलेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!