हरियाणा में हल्की ठंड ने बढ़ाई कंबल की मांग, अभी और गिरेगा पारा

पानीपत | हरियाणा से मानसून के लौटते ही सर्दी ने दस्तक दे दी है. मंगलवार की रात शहर में ठंडक का अहसास हुआ और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि, दोपहर में तेज धूप के कारण अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पश्चिमी हवा के प्रभाव से आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में और कमी आने की संभावना है.

Sardi Cold Weather 2

मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक

मौसम विभाग के अनुसार देश के उत्तर-पश्चिम और मध्य भाग में उत्तर-पश्चिम शुष्क हवा चल रही है. मानसून की वापसी के साथ ही आसमान साफ ​​है. इससे न्यूनतम तापमान में गिरावट आ रही है. हिमालय पर उत्तर पश्चिमी विक्षोभ के आने के बाद नवंबर के पहले सप्ताह से तापमान और गिरने की संभावना है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 23 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, अभी राहत मिलने के नहीं आसार; जानें सप्ताह भर का वेदर अपडेट

कृषि मौसम विभाग चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के अनुसार, 29 अक्टूबर तक मौसम सामान्य रूप से साफ और शुष्क रहने की संभावना है. दिन के तापमान में मामूली वृद्धि हुई है लेकिन रात के तापमान में मामूली गिरावट की संभावना है. इस दौरान उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलने से वातावरण में मौजूद नमी में कमी आने की संभावना है.

हल्की सर्दी ने बढ़ाई कंबल की मांग

पानीपत कंबल उद्योग का गढ़ है. हल्की सर्दी में कंबलों की डिमांड रहती है. इन दिनों कंबल की मांग सामने आने लगी है. इससे कंबल कारोबारियों ने राहत की सांस ली. दाम में 10 रुपये प्रति किलो की बढ़ोत्तरी हुई है. सुबह और शाम को ओस पड़ती है. ठंड भी पड़ने लगी है.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

नवंबर में कोहरे की संभावना है. यह सर्दी अपने साथ सर्दी-जुकाम-खांसी-बुखार समेत कई बीमारियां लेकर आती है. साथ ही हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक का खतरा भी बढ़ जाता है. जो लोग पहले से ही दिल के मरीज हैं, उन्हें इस मौसम में अपने दिल का खास ख्याल रखना होगा. ऐसे लोगों को खतरा अधिक होता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit