हरियाणा में फिर सक्रिय हुआ मानसून, अब इतने दिनों तक होगी बरसात; यहां पढ़े लेटेस्ट मौसम अपडेट

चंडीगढ़ | हरियाणा में मौसम का मिजाज बिल्कुल बदल चुका है ऐसा इसलिए क्योंकि लंबे इंतजार के बाद मानसून के आंशिक सक्रिय होने से प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. इसी क्रम में अगले 3 दिनों की अवधि में बारिश होने की संभावना है. 12 सितंबर को मौसम शुष्क और हल्का रहने की संभावना है. इसके बाद, राज्य में अलग- अलग स्थानों पर मध्यम वर्षा होने की संभावना है. इस बीच शनिवार को सबसे अधिक तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस सिरसा में और न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस झज्जर में दर्ज किया गया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

barish

इन जगहों पर हुई बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, सोनीपत, गन्नौर, समालखा, बापौली, पानीपत, पंचकूला, असंध, घरौंदा, करनाल और इंद्री, सोहना, गुरुग्राम, झज्जर, बहादुरगढ़, बेर खास, सांपला, रोहतक, फरीदाबाद, खरखौदा के विभिन्न इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. हालांकि, इस स्थिति के बावजूद सितंबर के पहले पखवाड़े में राज्य में औसत बारिश का स्तर सामान्य से कम रहने की आशंका है. कुल मिलाकर मौसम लगभग साफ़ रहेगा और आंशिक बादल छाए रहेंगे तेज़ उमस भरी गर्मी रहेगी. 13 सितंबर से एक बार फिर बारिश की गतिविधियां शुरू हो सकती हैं.

अभी ऐसी है मौसम प्रणाली

वर्तमान मौसम प्रणाली के तहत औसत समुद्र तल पर मानसून ट्रफ अब जैसलमेर, अजमेर से होकर गुजर रही है. इसका असर वहां से लेकर पूर्व- दक्षिण पूर्व से लेकर उत्तर- पूर्व बंगाल की खाड़ी तक देखने को मिल रहा है. प्रदेश में मौजूदा हालातों के चलते शनिवार को समालखा, गन्नौर, झिरका, पंचकूला, सोनीपत और पटौदी समेत विभिन्न इलाकों में बारिश की गतिविधियां हुईं. मौसम बदलने से गर्मी से भी लोगों को काफी हद तक राहत मिली है लगातार उमस भरी गर्मी से लोग परेशान थे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit