हरियाणा में फिर सक्रिय हो रहा मानसून, इस दिन से शुरू होगा बरसात का दौर; पढ़े ताज़ा पूर्वानुमान

चंडीगढ़ | हरियाणा में आफत की बरसात ने कई जिलों को बाढ़ग्रस्त बना दिया है. अब मौसम विभाग ने अपने ताजा पूर्वानुमान में फिर से मानसून के सक्रिय होने और कई जिलों में बरसात होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने अपने ताजा पूर्वानुमान में बताया है कि 17 जुलाई के बाद मानसून की सक्रियता हरियाणा में फिर से बढ़ेगी, जिससे कई जिलों में झमाझम बारिश होगी. ऐसे में बाढ़ग्रस्त जिलों के लिए यह बुरी खबर है.

BARISH 2

मौसम का ताजा पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि अब मानसून टर्फ़ का पश्चिमी छोर उत्तर की और सामान्य स्थिति की तरफ पहुंच रहा है, जिससे मानसून की सक्रियता हरियाणा में अगले दो दिनो में बढ़ने की संभावना है. मौजूदा समय में अब मानसून टर्फ श्री गंगानगर, हिसार, अलीगढ़, डालटागंज, डीग्गा से बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है तथा पाकिस्तान के उत्तर में साथ लगते पंजाब पर एक साईक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 20 साल से शामलात भूमि पर काबिज लोगों को मिलेगा मालिकाना हक, विधेयक को मिली मंजूरी

17 जुलाई से होगी बरसात

मौसम विभाग ने आगे बताया कि इन सभी कारणों की वजह से हरियाणा के ऊपर एक काम दबाव का क्षेत्र बनने की आशंका है, जिससे अरब सागर की तरफ से नमी वाली हवाएं राज्य की तरफ ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है. कुल मिलाकर हरियाणा में 17 जुलाई से फिर से बारिश की गतिविधियां बढ़ने की संभावना बन रही है. राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में हवाएं के साथ 17 जुलाई रात्रि से 20 जुलाई के दौरान बीच-बीच में हल्की से मध्यम बारिश की होगी. हालांकि, कुछ जिलों में तेज बरसात भी देखने को मिल सकती है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नए जिले बनने पर ब्रेक, अब जनगणना के बाद ही फैसला लेगी सरकार

बाढ़ ग्रस्त जिले होंगे प्रभावित

बता दें कि जिन बाढ़ग्रस्त जिलों में जलस्तर बढ़ा हुआ था, वह कम होता दिखाई दे रहा है. मगर अब मौसम विभाग के नए पूर्वानुमान ने फिर से परेशानियां बढ़ा दी है क्योंकि बरसात होने के बाद जलस्तर फिर से बढ़ जाएगा. अब जलस्तर कब ठीक होगा, इस पर कुछ भी कहना उचित नहीं है. ऐसे में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. बाढ़ की वजह से लोग अपनी छतों पर रहने को मजबूर हैं. खाने पीने के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit