चंडीगढ़ | हरियाणा में मानसून (Haryana Weather Update) की सक्रियता के चलते मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है. मानसूनी गतिविधियों के चलते तापमान में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली. बात करें अगर बीते 24 घंटों की तो इस दौरान दिन के तापमान में 3.0 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिली है. इस अवधि में 7 जिलों में झमाझम बरसात हुई. सबसे ज्यादा बारिश हिसार में हुई.
29 तक रहेगा मानसून सक्रिय
आम तौर पर इन दिनों में मानसून की विदाई के दिन नजदीक आने लगते हैं. लेकिन मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अभी प्रदेश में मानसून की वापसी नहीं होने वाली. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, सूबे में 29 सितंबर तक मानसून सक्रिय रहेगा. इस दौरान ज्यादातर जिलों में मौसम करवट लेता नजर आएगा.
प्रदेश के 6 जिले ऐसे हैं, जहां अब तक सामान्य से कम बरसात हुई है. नहीं तो सभी जिलों में अच्छी बरसात देखने को मिली है. पूरे मानसून सीजन के दौरान अब तक 390.4 मिली मीटर बरसात हो चुकी है. सामान्यतः इस अवधि में 401.1 एमएम बरसात होती है. कुल मिलाकर अबकी बार सामान्य से केवल 3% ही कम बरसात हुई है.
आगे ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज
हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ मदन लाल खीचड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि आमतौर पर 29 सितंबर तक प्रदेश में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. इस दौरान मानसूनी हवाओं की सक्रियता में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी, जिससे ज्यादातर जिलों में रुक- रुक कर तेज हवाएं चलने और गरज के साथ छींटें पड़ने के साथ कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार बने हुए हैं. इससे दिन के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जाएगी. साथ ही, वातावरण में नमी की मात्रा भी बढ़ेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!