मानसून की उल्टी गिनती शुरू, इस महीने के आखिर में फिर सताएगी गर्मी; पढ़ें मौसम का यह ताजा अपडेट

नई दिल्ली | भारतीय मौसम विभाग (IMD) द्वारा मानसून की वापसी को लेकर संभावना जताई जा रही हैं, जोकि 22 सितंबर तक होने के अनुमान हैं. अगर यह भविष्यवाणी सही रहती है, तो पिछले 8 सालों में ऐसा पहली बार होगा कि यह सीजन थोड़ा जल्दी खत्म होगा. पिछले साल 2023 में 22 सितंबर को मानसून सीजन खत्म हो गया था. वहीं, साल 2022 में 30 सितंबर को मानसून खत्म हुआ था. विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उत्तर पश्चिम समेत देश के ज्यादातर हिस्सों में सितंबर के आखिरी दिन कुछ गर्म रहने वाले हैं.

यह भी पढ़े -  क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर, 1 नवंबर से बदल जाएंगे यह जरुरी नियम

BADALMOUSAMCLOUD

19 सितंबर के बाद होगी बरसात में कमी

भारतीय मौसम विभाग के निदेशक महापात्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि आमतौर पर 19 सितंबर तक तापमान सामान्य रहेगा. उसके बाद, इसमें बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. उन्होंने बताया कि 19 सितंबर के बाद उत्तर पक्षिमी भारत में बरसात में कमी देखी जा सकती है. विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 26 सितंबर से 3 अक्टूबर के मध्य पूर्वी भारत को छोड़ देश के ज्यादातर हिस्सों में बरसात की संभावना बेहद कम है. बता दें कि सितंबर के पहले हिस्से में देश के अलग- अलग इलाकों में जमकर बरसात देखने को मिली है.

यह भी पढ़े -  TRAI Rule Change: 1 नवंबर से लागू हो जाएंगे TRAI के नए नियम, फर्जी मैसेज और फ्रॉड कॉल पर लगेगी रोक

सामान्य से 8% अधिक हुई बरसात

1 जून से अब तक देश में सामान्यतः 8% तक अधिक बरसात दर्ज की गई. मिनिस्ट्री ऑफ़ अर्थ के पूर्व सचिव एम राजीवन ने जानकारी देते हुए बताया कि जब जब देश पर अल नीनो का प्रभाव होता है, तो भूमध्य रेखीय प्रशांत सामान्य से ज्यादा गर्म होता है. इससे देश में तापमान में बढ़ोतरी होती है. वहीं, ला नीना में इसके उल्टा असर होता है. हालांकि, यह बताना मुश्किल है कि तापमान बढ़ेगा या गिरावट दर्ज होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit