हरियाणा में सुस्त पड़ी मानसून की चाल, आसमान ताक रहे लोग; इस दिन से फिर पकड़ेगा रफ्तार

चंडीगढ़ | हरियाणा में जब से मानसून दाखिल हुआ है तब से प्रदेश के दक्षिणी जिलों में तो अच्छी खासी बरसात हुई है, लेकिन बाकी जिलों में कुछ खास बारिश देखने को नहीं मिली. अब प्रदेश में इसकी रफ्तार सुस्त पड़ती नजर आ रही है. इस सीजन में 13 जुलाई तक जहां 112 फ़ीसदी बारिश होनी चाहिए थी, वहां अब तक 78.9 mm बारिश दर्ज की गई है. कुल मिलाकर अभी भी प्रदेश में 30% कम बारिश दर्ज हुई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस में अंतर्कलह जारी, पहले CM कुर्सी की लड़ाई; अब नेता विपक्ष पर छिड़ी जंग

weather barish

तीसरे सप्ताह में सक्रिय होगा मानसून

इस बारे में चंडीगढ़ मौसम विभाग ने बताया है कि प्रदेश में मानसून सुस्त पड़ चुका है. कुछ दिनों तक अब यहां बारिश की संभावना नहीं है. हालांकि, 1- 2 स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश देखी जा सकती है. इसके बाद, तीसरे सप्ताह के खत्म होने पर मानसून सक्रिय हो सकता है.

चरखी दादरी रहा सबसे गर्म

बारिश के कम होने के कारण प्रदेश के जिलों में तापमान भी बढ़ रहा है. प्रदेश के करनाल, अंबाला और रोहतक में सामान्य से 4% ज्यादा तापमान दर्ज किया गया. बात करें यदि प्रदेश के सबसे गर्म जिले की तो चरखी दादरी 38.5 डिग्री के साथ सबसे ज्यादा गर्म रहा.

यह भी पढ़े -  NHM कर्मचारियों को दिवाली के मौके पर राहत, उपनियमों को फ्रीज करने वाले आदेश को फिलहाल के लिए रोका

अबकि बार हुई कम बारिश

विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, करनाल, यमुनानगर और अंबाला में क्रमशः 84%, 73% और 70% कम बारिश हुई. लेकिन दक्षिणी जिलों में अबकी बार अच्छी खासी बारिश दर्ज की गई. नूंह और महेंद्रगढ़ में हर दूसरे दिन बरसात देखने को मिल रही है. नूंह में 61%, महेंद्रगढ़ में 53%, फतेहाबाद में 58% और सिरसा में 20% ज्यादा बारिश दर्ज की गई. विभाग का कहना है कि महीने के आखिरी सप्ताह में मानसून फिर से सक्रिय हो सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit