हरियाणा के 18 जिलों में मानसून ने बिगाड़ा खेल, आधा सीजन बीतने के बाद हुई केवल 25 फीसदी बारिश

चंडीगढ़ | हरियाणा में अबकी बार मानसून के तेवर फींके नजर आ रहे हैं. आधा सीजन बीत चुका है फिर भी केवल 25% बारिश ही देखने को मिली है. एक जून से 27 जुलाई के मध्य यहां 113.4 एमएम बारिश देखने को मिली. यह औसत से 39% कम है. इस अवधि के दौरान प्रदेश में औसतन 184.9 एमएम बारिश होती है.

यह भी पढ़े -  प्रदूषण से हरियाणा के 11 जिलों में बिगड़े हालात, 5 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट; पढ़ें यह ताजा अपडेट

Barish Weather

अब तक हुई केवल 25% बारिश

मौसम विशेषज्ञों ने जानकारी दी कि अगस्त के पहले सप्ताह में बारिश की कमी कुछ हद तक पूरी हो सकती है. इस दौरान कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. आमतौर पर मानसून सीजन के दौरान प्रदेश में 440 एमएम बारिश होती है लेकिन अभी तक केवल 25% बारिश ही हो पाई है. 18 जिलों में हालत ज्यादा ख़राब हैं. यहां औसत से भी कम बारिश देखने को मिली.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के 10 जिलों में धुंध का अलर्ट जारी, अगले 4 दिन ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज; पढ़ें आज की ताजा वेदर रिपोर्ट

अगले 4 दिनों में हो सकती है बारिश

अनुमान है कि अगले 4 दिनों में कुछ जगह पर बारिश हो सकती है. विभाग द्वारा जारी भविष्यवाणी के अनुसार प्रदेश में 27 से 30 जुलाई के मध्य अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना भी बनी हुई है. बता दें कि आज 28 जुलाई को कालका, पंचकूला और नारायणगढ़ में बारिश का अलर्ट जारी किया गया था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit