चंडीगढ़, Haryana Weather Update | पिछले साल की तुलना में इस साल हरियाणा में सबसे ज्यादा बारिश हुई है.अभी भी बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश में अगले पांच दिनों तक मौसम खराब रहेगा. यानी अगले पांच दिनों तक राज्य में भारी बारिश जारी रहेगी. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने राज्य में येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने 17 जिलों में बारिश की संभावना जताई है.
मौसम का ताजा पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने बताया है कि मानसून टर्फ़ सामान्य स्थिति के दक्षिण की ओर 15 जुलाई से बनी हुई है. यह उत्तर की तरफ न बढ़ने के कारण राज्य में मानसून की सक्रियता पूरी तरह बन नहीं पा रही है. जिसके कारण राज्य के कुछ स्थानों पर छिटपुट बारिश हो रही है. यह मानसून ट्रफ अगले दो दिनों में सामान्य स्थिति पर आ जाने की संभावना है, जिससे हरियाणा राज्य में 22 जुलाई रात्रि से मानसून की सक्रियता थोड़ी बढ़ने की संभावना है.
कुछ क्षेत्रों में होगी तेज बारिश
आगे बताया है कि इस के सिवाय एक साईक्लोनिक सर्कुलेशन राजस्थान के ऊपर बना हुआ है, जिससे अरबसागर की तरफ से नमी वाली हवाएं राज्य की तरफ बढ़ने की संभावना बन रही है. इन दोनो वेदर सिस्टम से हरियाणा के ज्यादातर क्षेत्रों में हवाएं के साथ 22 जुलाई रात्रि से 25 जुलाई के दौरान बीच- बीच में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है. इस दौरान कुछ एक क्षेत्रों में तेज बारिश की आशंका बन रही है.
Observed #Minimum #Temperature over #Punjab, #Haryana & #Chandigarh dated 21 July 2023 pic.twitter.com/zeXBdbi4ya
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) July 21, 2023
इन जिलों में होगी बारिश
उत्तरी हरियाणा के चंडीगढ़, कैथल पंचकुला, अंबाला, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र और करनाल में हल्की बारिश की संभावना है. वहीं, दक्षिण और दक्षिण पूर्व हरियाणा के महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत में भी गरज के साथ हल्की बारिश होगी. पश्चिम और दक्षिण- पश्चिम हरियाणा के हिसार, जिंद, भिवानी, चरखी-दादरी सिरसा, फतेहाबाद, में भी गरज के साथ बारिश होगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!