हरियाणा में फिर से सक्रिय होगा मानसून, इस दिन से करवट लेगा मौसम; जानें वेदर का ताज़ा अपडेट

चंडीगढ़ , Weather Update | बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से कमजोर हुआ मानसून हरियाणा में अब 18 जुलाई के बाद से सक्रिय हो सकता है. इसके अलावा, अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में छुटपुट बूंदाबांदी की संभावना बनी हुई है. हिसार स्थित चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन लाल खीचड ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 जुलाई तक आमतौर पर मौसम परिवर्तनशील रहेगा. इसके बाद, 18 जुलाई से फिर से मानसून सक्रिय हो जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में पुलिसकर्मियों की बदल जाएगी यूनिफॉर्म, जानें अब क्या होगा नया ड्रेस कोड

BARISH

आज ऐसा रहेगा मौसम

विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज 14 जुलाई को प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे, लेकिन कुछ स्थानों पर आसमान साफ रहेगा. गौरतलब है कि प्रदेश के कुछ हिस्सों में शनिवार को बूंदाबांदी हुई और कुछ स्थानों पर बादलवाही देखने को मिली. उमस के चलते लोग परेशान नजर आए. इस महीने प्रदेश के नौ जिलों पानीपत, करनाल, रोहतक, सोनीपत, पंचकूला, यमुनानगर, कैथल, अंबाला और जींद में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई. बाकी जिलों में सामान्य या सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई.

यह भी पढ़े -  NHM कर्मचारियों को दिवाली के मौके पर राहत, उपनियमों को फ्रीज करने वाले आदेश को फिलहाल के लिए रोका

आगे ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, आने वाले दिनों में प्रदेश में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होगी. वर्तमान में प्रदेश में अधिकतम तापमान 38 डिग्री के आसपास है. यह 40 डिग्री से ज्यादा तक पहुंच सकता है. इस दौरान वातावरण में नमी की मात्रा बनी रहेगी. साथ ही दिन और रात दोनों के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit