खुशियों से भरा होगा 2022 का मानसून, इन 4 राज्यों में जमकर बरसेंगे बदरा

नई दिल्ली । मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली प्राइवेट एजेंसी स्काईमेट ने साल 2022 के लिए मानसून का पूर्वानुमान जारी कर दिया है. स्काईमेट ने इस साल मानसून सामान्य रहने की उम्मीद जताई है. अमूमन जून से सितंबर के बीच भारत में 880.6 मिमी वर्षा होती है, यानि 2022 में यह इसी मात्रा का 98% हो सकता है. स्काईमेट ने अपने इस अनुमान में 5% की कमी या बढ़ोतरी का भी मार्जिन रखा है. बता दें कि 96%-104% बारिश को सामान्य बारिश की श्रेणी में रखा जाता है.

weather barish

राज्य जहां कम बारिश की संभावना है

स्काईमेट ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि राजस्थान और गुजरात के साथ-साथ पूर्वोत्तर क्षेत्र के नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में पूरे सीजन में बारिश कम ही होगी. वहीं केरल और कर्नाटक में भी जुलाई-अगस्त के दौरान कम बारिश होगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में बदल रहा मौसम का मिजाज, प्रदूषण से 10 जिलों में बिगड़े हालात; जानें आज की ताज़ा Weather Update

इसके अलावा फूड बाउल के नाम से मशहूर मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में सामान्य से भी ज्यादा बारिश होने का अनुमान जताया गया है. पूर्वानुमान के अनुसार देश भर में बारिश के सीजन का पहला हिस्सा, बाद वाले की तुलना में बेहतर रहेगा. जून में मानसून की अच्छी शुरुआत होने की संभावना है.

अल-नीनो से बचा रहेगा मानसून

पिछले दो सीजन में लगातार अल-नीनो ने मानसून गतिविधियों को प्रभावित किया था. इससे पहले सर्द मौसम में अल-नीनो तेजी से घटने लगा था, लेकिन पूर्वी हवाओं के रफ्तार पकड़ने से इसकी वापसी रुक गई है. हालांकि प्रशांत महासागर की ला नीना, दक्षिण-पश्चिम मानसून की शुरुआत से पहले तक प्रबल होने की संभावना है. इसलिए आमतौर पर मानसून को बिगाड़ने वाले अल-नीनो के होने से इनकार किया है.

यह भी पढ़े -  Bank Holiday List: नवंबर महीने में 13 दिन नहीं होगा बैंकों में कामकाज, फटाफट चेक करें छुट्टियों की लिस्ट

जून से सितंबर तक बारिश का अनुमान

•जून में लॉन्ग पीरियड एवरेज (166.9 मिमी) के मुकाबले 107% बारिश होने की उम्मीद है. यानि 70% सामान्य, 20% अत्यधिक और 10% कम बारिश हो सकती है.

•जुलाई में लॉन्ग पीरियड एवरेज (285.3 मिमी) के मुकाबले 100% बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है. यानि 65% सामान्य, 20% अत्यधिक और 15% कम बारिश होगी.

यह भी पढ़े -  दाल उत्पादन बढ़ाने के लिए इन राज्यों में कॉन्ट्रैक्ट फॉर्मिंग की शुरुआत, किसानों को मिलेगा इतना भाव

•अगस्त में लॉन्ग पीरियड एवरेज (258.2 मिमी) के मुकाबले 95% बारिश होने की उम्मीद है. यानि 60% सामान्य, 10% अत्यधिक और 30% कम बारिश होगी.

•सितम्बर में लॉन्ग पीरियड एवरेज (170.2 मिमी) के मुकाबले 90% बारिश होने की उम्मीद है. यानि 20% सामान्य, 10% अत्यधिक और 70% कम बारिश होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit