चंडीगढ़ | हरियाणा में फिर से बारिश का नजारा देखने को मिलेगा. आज से लेकर अगले 4 दिन तक मानसून सक्रिय रहेगा. इधर चंडीगढ़ मौसम विभाग ने सभी 22 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. घग्गर नदी अब भी हरियाणा के दो जिलों में तबाही मचा रही है. नदी के प्रकोप से सिरसा और फतेहाबाद के 150 गांव प्रभावित हुए हैं. फतेहाबाद में करीब 106 गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं, जिससे 80 हजार एकड़ फसल पानी में डूब गई है.
यमुना और घग्गर नदी मचा रही तबाही
बता दें कि इस वक्त यमुना नदी और घग्गर के आसपास बसे 557 गांवों में अभी भी बाढ़ का पानी तबाही मचा रहा है. गांव के अलावा शहर के 33 वार्ड भी पानी की चपेट में हैं. मौजूदा समय में करीब 12 जिले बाढ़ से ग्रस्त हैं. करीब 34 की मौत हो चुकी है, दो अभी भी लापता हैं. प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक, हरियाणा में 24 घंटों में 347 घरों को नुकसान हुआ है. वहीं, 5861 हेक्टेयर फसल खराब हुई है. करीब 1362 गांवों प्रभावित हैं.
दिल्ली सरकार ने हटाई वाहनों पर रोक
इधर, दिल्ली सरकार ने हरियाणा से जाने वाले भारी वाहनों के प्रवेश पर लगी रोक हटा दी है. मौसम विभाग ने सुबह 10 बजे तक गुहला, पेहोवा, अंबाला, सोनीपत, गन्नौर, समालखा, बापौली, घरौंडा, करनाल, गोहाना, इसराना, सफीदों, पानीपत, असंध, कैथल, नीलोखेड़ी, थानेसर, शाहबाद, नारायणगढ़ समेत कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
#WEATHER WARNINGS #haryana DATED 19.07.2023 pic.twitter.com/rEadC7UwnT
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) July 19, 2023
लोगों की बढ़ी टेंशन
एनडीआरएफ अंबाला, फ़रीदाबाद, फ़तेहाबाद, कैथल, करनाल, कुरूक्षेत्र, पलवल और सिरसा में काम कर रही है. वहीं, अंबाला और फतेहाबाद में सेना काम कर रही है. इन दोनों जगहों पर बाढ़ ने तबाही मचाई थी. फिलहाल, हालात अब सामान्य हो रहे हैं. मगर बरसात के अलर्ट ने फिर से लोगों की टेंशन को बढ़ा दिया है क्योंकि अभी भी पानी पूर्ण रूप से हटा नहीं है. अगर बरसात होती है तो फिर से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!