Haryana Weather Update: हरियाणा में अगले 2 दिन मॉनसून रहेगा सक्रिय, इन 11 जिलों में जबरदस्त बारिश की संभावना

हिसार | बीते मंगलवार से उत्तर भारत के उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और पंजाब-हरियाणा राज्यों में मॉनसून जबरदस्त रूप से सक्रिय हुआ है. जिसके चलते इन सभी राज्यों में समय-समय पर बारिश देखने को मिल रही है. हरियाणा राज्य में भी मौसम ने बीते 2 दिन से करवट बदली है. राज्य के मौसम को लेकर कृषि मौसम विज्ञान विभाग हिसार द्वारा मौसम अपडेट जारी किया गया है.

barish

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉ. मदन खिचड़ द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बनने वाले कम दबाब के क्षेत्र से मानसून हरियाणा में अगले 2 दिन तक मॉनसून प्रभावी रूप से सक्रिय रहेगा. 29 जुलाई तक राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में हवा व गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इस दौरान कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश होने की भी संभावना है.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

मौसम विज्ञानियों ने अगले दो दिन रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, पलवल, फरीदाबाद, मेवात, गुरुग्राम, कैथल, जींद, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत और आसपास के क्षेत्रों में हवा व गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना जताई है. हरियाणा राज्य मौसम में लगातार हो रहे परिवर्तन की जानकारी कृषि विज्ञान विभाग हिसार द्वारा अल्पायु मौसम पूर्वानुमान के जरिए समय-समय पर दिया जा रहा है. बीते मंगलवार को भी हरियाणा के कई जिलों में बारिश से मौसम सुहाना हुआ. मानसून की यह बारिश कृषि के लिए बेहद लाभदायक रहेगी और खास तौर पर धान की रोपाई के लिए इस बारिश का किसानों को लंबे समय से इंतजार था.

यह भी पढ़े -  ठंड से बेहाल हुआ हरियाणा, तापमान में आई गिरावट; जानें मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी

चंडीगढ़ स्थित भारत मौसम विज्ञान विभाग के वरिष्ठ विज्ञानी डा. शिवेंद्र सिंह बताते हैं कि आगामी तीन दिन तक मानसून सक्रिय रहेगा. इसके कारण उत्तरी और पूर्वी हरियाणा में बारिश की संभावना है. बंगाल की खाड़ी में बनने वाले एक कम दबाब का क्षेत्र से 26 जुलाई से मानसून हरियाणा में फिर से और सक्रिय होने की संभावना है. जिससे 26 जुलाई रात्रि से 29 जुलाई के बीच राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में हवा व गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इस दौरान कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश होने की भी संभावना है. मानसून की इस बारिश के बाद राज्य के लोगों को भीषण गर्मी से तो राहत जरूर मिली है लेकिन कई लोगों को जलभराव के कारण भारी समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit