Haryana Weather Update: चंडीगढ़ | इस साल हरियाणा में मॉनसून ने जबरदस्त रूप से अपनी सक्रियता दर्ज करवाई और कई सालों के रिकॉर्ड भी तोड़ दिए. बीते कुछ दिनों से हरियाणा में मानसून के कारण भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग की मानें तो अगले एक हफ्ते तक प्रदेश के भीतर मानसून सक्रिय रहेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बने एक कम दबाब के क्षेत्र व साथ में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने था टर्फ रेखा दक्षिण में आने से मॉनसूनी हवायों की सक्रियता बनी हुई है. जिस कारण हरियाणा राज्य में आगामी दिनों में कई जिलों में बारिश होने की संभावना है. 16 सितंबर को राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि प्रदेश के भीतर अगले एक हफ्ते तक मानसून की विदाई के आसार बनते नजर नहीं आ रहे है.
हरियाणा में रिकॉर्ड तोड़ मानसूनी बारिश
मॉनसून ने इस साल हरियाणा में अब तक कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. प्रदेश में 2010 के बाद 11 साल में सबसे अच्छा मानसून सीजन रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के आंकडो के अनुसार हरियाणा राज्य में 1 जून से 10 सितम्बर तक 468.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है जो सामान्य बारिश (407.3 मिलीमीटर) से 15 प्रतिशत अधिक है. प्रदेश में मॉनसून ने 13 जून को दस्तक दी थी. 1 जून से शुरू हुए मॉनसून सीजन में 13 सितंबर तक 501.9 मिमी. बारिश रिकॉर्ड की गई है, जो सामान्य से 22% ज्यादा है. सितंबर में भी अब तक 113.3 मिमी. बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 124% ज्यादा है. राज्य के छह जिलों अंबाला, पंचकूला, यमुनानगर, भिवानी, रोहतक व फरीदाबाद को छोड़कर राज्य के अन्य सभी जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!