हरियाणा में आज भी मानसून रहेगा मेहरबान, इन 4 जिलों में बरसात के आसार; पढ़ें ताजा वेदर अपडेट

चंडीगढ़ | हरियाणा में एक बार फिर से मानसून सक्रिय नजर आ रहा है. लगातार तीसरे दिन भी बारिश और मानसूनी गतिविधियों के चलते तापमान में गिरावट का दौर जारी है. बीते 24 घंटे के दौरान दिन का अधिकतम तापमान 0.1 डिग्री तक गिर गया. इस अवधि के दौरान तीन जिलों में झमाझम बरसात देखने को मिली. सबसे ज्यादा बारिश महेंद्रगढ़ और रोहतक जिले में हुई.

यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

weather barish 1

सामान्य से महज 3 प्रतिशत हुई बरसात

मौसम विभाग का कहना है कि 29 सितंबर तक सूबे में मानसून ऐसे ही सक्रिय बना रहेगा. इस दौरान ज्यादातर जिलों में मौसम करवट लेगा. बता दें कि प्रदेश की 6 जिले ऐसे हैं, जहां अब तक सामान्य से कम बरसात हुई है. बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में 15.9 मिली मीटर बरसात हुई. वहीं, मानसून सीजन के दौरान अब तक सामान्य से महज 3% कम बरसात हुई है. इस अवधि में आमतौर पर 301.1 मिलीमीटर बरसात होती है, लेकिन प्रदेश में अब तक 390.4 मीटर बारिश हो चुकी है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 23 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, अभी राहत मिलने के नहीं आसार; जानें सप्ताह भर का वेदर अपडेट

29 सितम्बर तक मौसम रहेगा परिवर्तनशील

हिसार स्थित चौधरी चरण सिंह हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ मदन लाल खीचड़ बता चुके हैं कि प्रदेश में 29 सितंबर तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. इस दौरान मानसूनी हवाओं में सक्रियता बढ़ेगी. प्रदेश के ज्यादातर जिलों में रुक- रुक कर हवाएं चलने और गरज- चमक के साथ छींटे पढ़ने की संभावना बनी हुई है. इस अवधि में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बरसात होने की संभावना बनी हुई है. तापमान में गिरावट और वातावरण में नमी की मात्रा में भी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit