हरियाणा में मानसून दिखाएगा जलवा, आज इन 15 जिलों में होगी झमाझम बरसात; पढ़ें मौसम विभाग का ताजा अपडेट

चंडीगढ़ | हरियाणा में लगभग आधा मानसून सीजन बीत जाने के बाद भी कुछ खास बारिश देखने को नहीं मिली, लेकिन अब जुलाई का महीना खत्म होते- होते मानसून एक बार फिर से एक्टिव होता नजर आ रहा है. मौसम विभाग द्वारा आज प्रदेश के 15 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया.

barish

आज इन जिलों में होगी बरसात

विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार, प्रदेश के पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला, करनाल, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, चरखी दादरी, झज्जर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह और पलवलमें आज बारिश का अलर्ट जारी किया गया. पिछले 4 दिनों से बारिश न होने के कारण गर्मी और उमस ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया. बीते 24 घंटे के दौरान सिरसा जिले में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया. यहां 41.0 डिग्री तापमान रहा. वहीं, बीते 24 घंटे के दौरान रोहतक और करनाल में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई. महेंद्रगढ़ और फतेहाबाद को छोड़ दें तो बाकी जिलों में लगभग सूखे जैसे हालात बने हुए हैं.

यह भी पढ़े -  दिल्ली में इस दिन से शुरू होगा सर्दी का दौर, हरियाणा में 3 नवंबर तक रहेगा मौसम साफ; पढ़ें ताजा भविष्यवाणी

आगे ऐसा रहेगा मौसम

इस बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन लाल खीचड़ ने बताया कि अब तक मध्य भारत में मानसून की सक्रियता ज्यादा देखने को मिली है, क्योंकि उत्तर भारत की तरफ कोई दबाव का क्षेत्र नहीं बन पाया. पंजाब में 2 दिन के लिए दबाव का क्षेत्र बनने की वजह से हरियाणा में बरसात देखने को मिली थी, लेकिन अब बंगाल की खाड़ी से हवाएं आना शुरू हो चुकी हैं और हरियाणा में प्रवेश कर रही हैं.

यह भी पढ़े -  जवाहर नवोदय विद्यालय में करवाना चाहते हैं अपने बच्चों का दाखिला, 30 अक्टूबर तक करें ऑनलाइन आवेदन

मानसून की ट्रफ रेखा उत्तर की ओर अपनी सामान्य स्थिति में पहुंच रही है. यही कारण है कि 31 जुलाई की रात से 2 अगस्त के मध्य प्रदेश में बारिश के आसार बने हुए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit