नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत आसपास के क्षेत्रों में तापमान में बढ़ोतरी से मौसम में गर्माहट बढ़ रही है. हालांकि उत्तरी भारत के पहाड़ी इलाकों में इन दिनों बर्फबारी होने से मौसम परिवर्तनशील बना हुआ है. दक्षिण भारत में बारिश होने से मौसम तो सुहाना हुआ ही है साथ ही लोगों को गर्मी से भी राहत पहुंची है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) द्वारा कुछ क्षेत्रों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (RMC), चेन्नई के एक बुलेटिन के अनुसार, क्षेत्र चक्रवात चेतावनी केंद्र के निदेशक सेंथमराय कन्नन ने कहा, चेन्नई के कुछ हिस्सों में अगले 48 घंटों तक बादल छाए रहेंगे और हल्की बौछारें पड़ने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
IMD की ओर से कहा गया है कि उत्तरी अंडमान सागर के ऊपर गहरा दबाव उत्तर की ओर बढ़ रहा है और इसके मंगलवार दोपहर को किसी भी समय म्यांमार तट को पार करने की संभावना है. मंगलवार रात में चक्रवाती तूफान में गहरा अवसाद तेज होने की संभावना है और अंडमान द्वीप समूह से म्यांमार की ओर लगभग उत्तर की ओर बढ़ना जारी रखेगा और बुधवार की सुबह म्यांमार तट को पार करेगा.
उत्तरी अंडमान सागर और उससे सटे बंगाल की खाड़ी, म्यांमार तट और उत्तरी अंडमान द्वीपों पर 75 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं के साथ, समुद्र की स्थिति खराब होने की संभावना बढ़ गई है. इसलिए, IMD ने अभी से मछुआरों को सलाह दी है कि वे मंगलवार को अंडमान सागर और म्यांमार तट के आसपास जाने से बचें.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!