हिसार । हरियाणा के हिसार जिले के चौधरी चरण सिंह हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार एक बार फिर से हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव कई जिलों में दिखाई दिया है. राजस्थान पर बने चक्रवाती सिस्टम की वजह से हरियाणा के कई जिलों में सोमवार को हल्की से मध्यम बारिश हुई है. हरियाणा के कुछ क्षेत्रों में हल्की वर्षा के साथ साथ ओले भी गिरे हैं.
हरियाणा के हिसार जिले के गांव उकलाना, किनाला, साहू और पावड़ा के साथ-साथ अन्य कई इलाकों में वर्षा हुई और ओले भी गिरे. इससे इन क्षेत्रों में फसलों को भारी नुकसान हुआ है. हरियाणा में अधिकतर क्षेत्रों में वर्षा होने की वजह से दिन के टेंपरेचर में गिरावट देखी गई है. लेकिन रात के टेंपरेचर में वृद्धि देखी गई है. हालांकि, हरियाणा के सिरसा जिले में दिन के टेंपरेचर में भी बढ़ोतरी हुई और दिन का टेंपरेचर 33 पॉइंट 1 डिग्री सेल्सियस रहा.
हरियाणा में सबसे कम अधिकतम टेंपरेचर 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके साथ ही न्यूनतम टेंपरेचर अंबाला जिले का सबसे कम रहा जो 16 पॉइंट 8 डिग्री सेल्सियस था. रोहतक जिले का न्यूनतम टेंपरेचर 19 पॉइंट 4 डिग्री सेल्सियस रहा तापमान. रविवार रात को भिवानी जिले में तेज हवा चली और बूंदाबांदी हुई तो दोबारा से सोमवार को सुबह और शाम दोनों समय हल्की वर्षा हुई. शाम को ठंडी ठंडी तेज हवा चली.
हरियाणा के सिरसा के चौपटा क्षेत्र के शकरमंदोरी, तरक्कावालीं और नहराणा गांव में सोमवार को दोपहर के पश्चात ओलावृष्टि हुई और बूंदाबांदी हुई. जिसकी वजह से गेहूं व सरसों की फसल को भारी नुकसान हुआ. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो आज मंगलवार को भी ओलावृष्टि और बारिश होने की संभावना है. हरियाणा के पश्चिमी भाग में सोमवार को पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव ज्यादा दिखाई दिया. मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को भी हरियाणा के अधिकतर क्षेत्रों में मौसम परिवर्तन शील रहेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!