हरियाणा में शुरू हुआ नौतपा का सितम, 46 डिग्री को पार करेगा पारा; 15 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी

चंडीगढ़ | हरियाणा (Haryana) में आज 25 मई से नौतपा की शुरुआत हो चुकी है. अगले 9 दिनों तक गर्मी अपना रौद्र रूप दिखाएगी. हर साल इसकी शुरुआत होती है. इस दौरान 9 दिनों तक सूर्य देवता उग्र रूप धारण किये रहते हैं. हालांकि, इससे पहले भी गर्मी ने लोगों का जीना दुश्वार कर रखा था.

Garmi Summer Health Body Hot

इसे देखते हुए मौसम विभाग द्वारा हरियाणा प्रदेश के 15 जिलों हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, जींद, भिवानी, सोनीपत, रोहतक, चरखी दादरी, झज्जर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और नूंह में लू का रेड अलर्ट जारी कर दिया है. यहां तापमान 46 डिग्री को पार कर सकता है. इसके अलावा, पंचकुला, अंबाला, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, करनाल, कैथल और पानीपत के लिए येलो अलर्ट कर दिया गया है.

बारिश कम होना भी है गर्मी की वजह

26 और 27 मई को भी गर्मी पीक पर रहेगी. इस दौरान तेज गर्म हवाएं लोगों की परेशानियां बढ़ाने का काम करेंगी. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पिछले ढाई महीने से 31% कम बारिश हुई है, जो गर्मी बढ़ने की खास वजह है. प्रदेश के जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र और करनाल में सामान्य से ज्यादा और अंबाला में सामान्य के आसपास बारिश दर्ज की गई है. बाकी 17 जिलों में सामान्य से कम बारिश देखने को मिली है.

29 मई तक मौसम रहेगा शुष्क

हिसार स्थित चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन लाल खीचड द्वारा जानकारी दी गई कि राज्य में 29 मई तक मौसम खुष्क और गर्म रहेगा. इस दौरान दिन के तापमान में बढ़ोतरी जारी रहने और पश्चिमी हवाएं अर्थात लू चलने की संभावना है. आंशिक तौर पर बीच- बीच में बादल छाये रहेंगे और धूल भरी आंधी चलने की भी संभावना है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!