हरियाणा में बारिश के कहर से जनजीवन अस्त व्यस्त, कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी ने एग्जाम किया रद्द

चंडीगढ़ | हरियाणा में बरसात का प्रकोप देखने को मिल रहा है. इसका सबसे बड़ा कारण लगातार हो रही पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश है जिस कारण हरियाणा में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो चुके हैं. वहीं, उत्तरी हरियाणा के चंडीगढ़- पंचकूला, अंबाला और यमुनानगर के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है जबकि इसी क्षेत्र के कुरूक्षेत्र, कैथल और करनाल गरज चमक के साथ बरसात की संभावना जताई गई है.

barish

48 घंटों तक होगी बारिश

हरियाणा और पंजाब में भारी बारिश से कई जगहों पर स्थिति एक दम खराब हो चुकी है. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 48 घंटों तक कई इलाकों में भारी बारिश जारी रह सकती है. पिछले तीन दिनों से मानसून की मेहरबानी से हरियाणा और पंजाब में लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है लेकिन अब भारी बारिश के कारण इन राज्यों में कई जगहों पर भारी नुकसान देखने को मिल रहा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

13 जुलाई को ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तरी हरियाणा और चंडीगढ़ के साथ- साथ दक्षिण- पूर्वी पंजाब में पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी के साथ- साथ अरब सागर से आ रही हवाओं के टकराने से मूसलाधार बारिश हो रही है. यह सिलसिला अगले दो दिनों तक जारी रहने की संभावना है, जिससे बाढ़ प्रभावित इलाकों में हालात और खराब होने का खतरा लगातार बना हुआ है. वहीं, 13 जुलाई तक प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की स्थिति बनी रहेगी.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

ये है मौजूदा मौसम प्रणाली

उत्तरी पाकिस्तान से पूर्वोत्तर अरब सागर तक फैले पश्चिमी विक्षोभ के कारण लगातार सक्रिय मानसून और मौसमी गतिविधियों के कारण हरियाणा के अधिकांश जिलों में भारी या बहुत भारी वर्षा दर्ज की जा रही है. इसके चलते कई जिलों में बारिश के नए रिकॉर्ड बन रहे हैं.

रेड अलर्ट किया जारी

रेड अलर्ट के बीच उत्तरी हरियाणा में अंबाला, पंचकुला से लेकर यमुनानगर, कुरूक्षेत्र और करनाल जैसे जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. ऐसे में मौसम विभाग ने सलाह जारी की है कि बारिश के दौरान वाहन सावधानी से चलाएं, पेड़ों के नीचे शरण न लें और पानी के स्रोतों के पास न जाएं. क्योंकि इससे हादसा भी हो सकता है जितना हो सके लोग अपने घरों में ही रहे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में बढ़ सकते हैं सब्जी और दूध के दाम, अभी से संभाल लें अपना बजट; यहाँ समझे इसके पीछे की वजह

कुरूक्षेत्र में एग्जाम रद्द

भारी बरसात को देखते हुए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने भी एग्जाम रद्द कर दिए हैं. कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने अधिसूचना जारी कर कहा है कि 10 जुलाई और 11 जुलाई को होने वाले एग्जाम रद्द रहेंगे. यह एग्जाम रेगुलर और डिस्टेंस दोनों स्टूडेंट के लिए रद्द किए गए हैं. फिलहाल, अगली सूचना तक यही स्थिति रहेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit