चंडीगढ़ | मानसून की विदाई के बाद राज्य का मौसम आमतौर पर शुष्क हो गया है. नये पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से एक बार फिर मौसम बदल रहा है. दूसरी तरफ दिन का तापमान बढ़ने से हल्की गर्मी बनी हुई है. राज्य में 10 दिनों में न्यूनतम तापमान में 7 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि, इन दिनों अधिकांश जिलों में सुबह के समय हल्के कोहरे के साथ हल्की ठंड महसूस की जा रही है जबकि दिन का तापमान बढ़ने से हल्की गर्मी बनी हुई है.
आज ऐसा रहेगा मौसम
सोमवार को विभिन्न इलाकों में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं जबकि करनाल समेत उत्तरी हरियाणा के 6 जिलों में हल्की से मध्यम और अन्य जिलों में छिटपुट बूंदाबांदी होने की संभावना है. इसके बाद, 11 अक्टूबर से एक बार फिर उत्तर- पश्चिमी हवा चलेगी, जिससे रात के न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी. 29 सितंबर को मानसून की विदाई के बाद से रात के तापमान में लगातार गिरावट हो रही है.
रविवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान हिसार और नारनौल में 38.6 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि पंचकुला में न्यूनतम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
रात के तापमान में भी आई गिरावट
11 अक्टूबर से रात के तापमान में गिरावट आएगी और मौसम फिर शुष्क हो सकता है. इन दिनों सुबह के समय हल्के कोहरे के साथ- साथ हल्की ठंड भी महसूस की जा सकती है, दिन में हल्की गर्मी है. मौजूदा मौसम प्रणाली के तहत नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हवा में एक ट्रफ है, जिसकी धुरी समुद्र तल से 4.5 किमी ऊपर है. इस विक्षोभ के कारण प्रदेश में 10 अक्टूबर तक यानी दो दिनों तक बारिश का आंशिक असर देखने को मिलेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!