हरियाणा में अब दिन में ठंड का होगा कम एहसास, मगर रात को कांप जाएगी रूह

चंडीगढ़ | हरियाणा के सभी जिले लगातार कड़ाके की ठंड झेल रहे हैं. बुधवार रात को रेवाड़ी में तापमान एक डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो 6 साल में सबसे कम है. इससे पहले 2018 में किसी शहर का न्यूनतम तापमान 2.0 डिग्री दर्ज किया गया था. दिन के साथ- साथ रात के तापमान में भी गिरावट आ रही है. धूप निकलने की वजह से लोगों को फिलहाल ठंड से राहत मिल रही है. मगर रात में ही तापमान सबसे कम दर्ज किया जा रहा है.

COLD SARDI

महेंद्रगढ़ के नारनौल में पारा 1.2 डिग्री पर रहा. रेवाडी, महेंद्रगढ़,भिवानी और हिसार के बालसमंद में पाला पड़ रहा है. राज्य में अधिकतम तापमान सामान्य से 5.2 डिग्री कम दर्ज किया गया. दिन का न्यूनतम तापमान कुरुक्षेत्र में 11.1 डिग्री सेल्सियस, करनाल में 11.6 डिग्री सेल्सियस और अंबाला में 11.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा: दिसंबर या जनवरी महीने में आयोजित होगा CET, संशोधन होने के बाद अधिसूचित होगी सीईटी पॉलिसी

आगे ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2 दिनों तक ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है. 13 जनवरी से कोहरा काफी हद तक साफ हो जाएगा. इसके बाद, कोल्ड डे की संभावना भी कम हो जाएगी. 16 जनवरी से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. हालांकि, यह भी कमजोर रहेगा. इससे राज्य पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा.

पशु संरक्षण के लिए एडवाइजरी जारी

शीत लहर में जानवरों को सांस लेने में परेशानी होने लगती है. खांसी और निमोनिया भी हो सकता है. इस वजह से वे खाना- पीना बंद कर देते हैं. इसका असर दूध उत्पादन पर भी पड़ता है. कमजोर एवं नवजात पशु शीत लहर से अधिक प्रभावित होते हैं इसलिए पशुओं को उचित आहार, गुड़ एवं खनिज मिश्रण अवश्य देना चाहिए. जानवरों को तभी बाहर निकालें जब धूप हो. जानवरों को कंबल ओढ़ाकर रखें.

यह भी पढ़े -  चंडीगढ़ के प्राइवेट स्कूलों में एंट्री क्लास के लिए 1 दिसंबर से शुरू होगी एडमिशन प्रोसेस,15 जनवरी तक कर पाएंगे आवेदन

यदि पशुओं में सर्दी के कोई भी लक्षण दिखाई दें तो तुरंत नजदीकी पशु चिकित्सक से संपर्क करें. पशुओं को नहलाने के लिए गर्म व गुनगुने पानी का प्रयोग करें. पशुओं के बैठने के स्थान को सूखा रखें. पशुओं के लिए बने टीन शेड को भूसे से ढककर रखें.

बुजुर्गों और छोटे बच्चों का रखें विशेष ख्याल

डॉक्टरों का कहना है कि बुजुर्गों, नवजात शिशुओं और बच्चों का खास ख्याल रखें और अकेले रहने वाले पड़ोसियों खासकर बुजुर्गों का हालचाल पूछते रहें. रूम हीटर का उपयोग आवश्यकतानुसार ही करें, लेकिन रूम हीटर का उपयोग करते समय पर्याप्त वेंटिलेशन की व्यवस्था करें. बंद कमरों में कोयले की अंगीठी जलाना खतरनाक हो सकता है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पर्याप्त रोग प्रतिरोधक क्षमता बनाए रखने के लिए विटामिन सी से भरपूर फल और सब्जियां खाएं. नियमित रूप से गर्म तरल पदार्थ पिएं, इससे शरीर ठंड से लड़ने के लिए गर्म रहेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit