Haryana Mausam: हरियाणा में अब मौसम रहेगा साफ, अगले सप्ताह तक नहीं होगी बारिश; पढ़े अपडेट

चंडीगढ़, Haryana Mausam | हरियाणा और चंडीगढ़ में मौसम साफ होने के बाद हालात सामान्य होने लगे हैं. दिन का अधिकतम तापमान सामान्य होने लगा है जबकि रातें ठंडी हैं और न्यूनतम तापमान गिर रहा है. हरियाणा और चंडीगढ़ में कोई वेदर अलर्ट जारी नहीं किया गया है. सुबह कुछ खुले इलाकों में हल्का कोहरा देखा गया. वहीं, शहरों में दिन और रात में आसमान पूरी तरह साफ रहा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

BADALMOUSAMCLOUD

पहाड़ों पर पड़ी बर्फबारी के कारण मौसम में ठंड बढ़ गई है. संवेदनशील इलाकों में हिमखंड गिरने का खतरा भी लगातार बढ़ रहा है. दिन चढ़ने के साथ अच्छी धूप निकलने की उम्मीद है. आने वाले 7 दिनों में कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है. इस बीच हिमाचल में मौसम एवं आपदा प्रबंधन ने अब कुछ इलाकों में हिमस्खलन का खतरा जताया है.

प्रमुख शहरों का तापमान

चंडीगढ़ : आसमान साफ रहेगा, धूप निकलेगी. न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी. तापमान 7 से 20 डिग्री के बीच रह सकता है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

हिसार : सुबह हल्का कोहरा रहेगा लेकिन बाद में आसमान साफ रहेगा. तापमान 7 से 20 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है.

करनाल : सुबह हल्का कोहरा रहेगा लेकिन बाद में आसमान साफ रहेगा. तापमान 5 से 20 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है.

पानीपत : सुबह हल्का कोहरा रहेगा लेकिन बाद में आसमान साफ रहेगा. तापमान 6 से 20 डिग्री के बीच रहेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 20 साल से शामलात भूमि पर काबिज लोगों को मिलेगा मालिकाना हक, विधेयक को मिली मंजूरी

रोहतक : सुबह हल्का कोहरा रहेगा लेकिन बाद में आसमान साफ रहेगा. तापमान 7 से 20 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है.

अम्बाला : आसमान साफ रहेगा. न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी. तापमान 6 से 19 डिग्री के बीच रह सकता है.

गुरुग्राम : सुबह हल्का कोहरा रहेगा लेकिन बाद में आसमान साफ रहेगा. तापमान 8 से 21 डिग्री के बीच रहेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit