हरियाणा में अब होगी कड़ाके की ठंड, 12 दिसंबर तक चलेगी शीतलहर; इस दिन बरसात संभव

चंडीगढ़ | हरियाणा में शीतलहर का दौर जारी है और सुबह होते ही ठंडी हवाओं से 2- 4 होना पड़ रहा है. आलम यह है कि अत्यधिक ठंड के कारण घर से निकलना मुश्किल हो रहा है. वहीं, घरों की टंकियों में रखा पानी बर्फ जैसा महसूस हो रहा है. बीते 24 घंटों के दौरान दिन के तापमान में 3.7 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिली है. सबसे कम तापमान हिसार के बालसमंद में 3.7 डिग्री सैल्सियस दर्ज़ किया गया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में राज्यसभा चुनाव के लिए BJP ने घोषित किया प्रत्याशी, इस चेहरे पर खेला दांव

Sardi Cold Weather 3

इन जिलों के लिए जारी हुई कोल्ड वेव का अलर्ट

पहाड़ों पर बर्फबारी होने के कारण हरियाणा में लगातार दिन और रात के तापमान में गिरावट हो रही है. मौसम विभाग द्वारा प्रदेश में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आने वाले 4 दिनों तक पंचकूला, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, मेवात, पलवल, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी में शीतलहर चलेगी.

यह भी पढ़े -  पेंशन धारकों की अब सारी समस्याएं होंगी हल, CISF लॉन्च करेगी नया पोर्टल; मिलेंगे ये फायदे

आगे ऐसा रहेगा मौसम

एक और जहाँ स्मॉग की फिर से संभावना बनने लगी है, वहीं मौसम विभाग द्वारा 12 दिसंबर को भी कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है. इससे तापमान में 2 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिलेगी. उसके बाद, 13 दिसंबर को फिर मौसम करवट लेगा और तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit