हरियाणा में अब बदलेगा मौसम का रंग, पढ़े कल का हाल; इस दिन हल्की बूंदाबांदी की संभावना

चंडीगढ़ | हरियाणा में आने वाले दिनों में मौसम कैसा रहेगा, इसे लेकर मौसम विभाग ने नया पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग (Haryana Weather) ने बताया है कि 31 दिसंबर तक मौसम परिवर्तनशील रहने की संभावना है. कल 28 दिसंबर को भी सुबह के समय धुंध रहने तथा रात्रि तापमान में गिरावट होगी. परंतु पश्चिमिविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 29 दिसंबर से 31 दिसंबर के दौरान राज्य में बीच बीच में आंशिक बादलवाई रहने तथा हवाएं चलने की भी संभावना है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदूषण से सांसों पर लगा 'लॉकडाउन', AQI के आंकडे तोड़ रहे रिकॉर्ड; एक को छोड़कर सभी जिलों में अलर्ट

Sardi Ka Mausam Weather

मौसम परिवर्तनशील रहने से इस दौरान दिन के तापमान में गिरावट तथा रात्रि तापमान में हल्की बढ़ोतरी के आसार हैं. इसके बाद, 1 जनवरी से मौसम आमतौर पर खुश्क तथा सुबह के समय धुंध रहेगी. कुल मिलाकर ठंड से बचने के अब आसार कम ही दिखाई दे रहे हैं.

हल्की बूंदाबांदी की संभावना

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 3- 4 दिनों के दौरान हरियाणा में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. कैथल और करनाल के अलावा पश्चिमी और दक्षिण- पश्चिम हरियाणा के सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी, चरखी दादरी में दो दिनों के लिए कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. दक्षिण- दक्षिण- पूर्व हरियाणा के महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत में येलो अलर्ट रहेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

ठंड और कोहरे से जनजीवन प्रभावित

ठंड और कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है. शिमला से ज्यादा ठंडे रहे हिसार- महेंद्रगढ़ में न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री और बालसमंद, हिसार में 5.6 डिग्री रहा. शिमला में न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री रहा. अब ठंड और कोहरे से जनजीवन प्रभावित होने लगा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit