हरियाणा में अब आंधी तूफान के साथ होगी बारिश, पढ़ें मौसम विभाग की लेटेस्ट अपडेट

चंडीगढ़ | हरियाणा में मौसम बार-बार तेवर बदल रहा है. घने कोहरे ने दो दिनों से सुबह वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा रखा है तो दिन में तेज धूप के बाद आसमान में बादल छा गए. सोमवार की शाम को एक बार फिर आसमान में घने बादलों के छाने से बारिश के आसार नजर आने लगे. रात का तापमान गिरने से सर्दी तो दिन का तापमान बढ़ने से मौसम गर्म हो गया है.

barish

मौसम विभाग ने मंगलवार को बारिश की संभावना पहले ही जता दी है. इसके बाद एक बार फिर तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. सुबह घने कोहरे के कारण सड़कों पर वाहनों की आवाजाही थम गई. चालकों को बत्ती जलाकर एक- दूसरे के पीछे- पीछे चलना पड़ा. कुछ ट्रेनों के देरी से चलने की भी खबर है. 29 जनवरी तक प्रदेश में मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील रहने की संभावना है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

किसानों को हो रही परेशानी

इस समय बारिश रबी फसलों के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकती है. आसमान में बादल छाते ही किसानों को बारिश की उम्मीद नजर आने लगी है. आसमान साफ होने के बाद उन्हें निराश होना पड़ रहा है. कृषि विशेषज्ञों के अनुसार इस समय सरसों और गेहूं की फसल के लिए अच्छी बारिश जरूरी है लेकिन बारिश के साथ ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हो सकता है. इस मौसम में बारिश अक्सर ओलावृष्टि लाती है जो किसानों की मेहनत को खराब कर देती है.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से आज और 25 जनवरी को राज्य के अधिकांश इलाकों में बादल छाए रहने और 26 और 27 जनवरी को गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने की संभावना है..उत्तरी हरियाणा के कुछ हिस्से स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी की भी संभावना है लेकिन इसके बाद एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की भी संभावना है. जिससे प्रदेश में 28 और 29 जनवरी को आंधी-तूफान और हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इस दौरान उत्तरी हरियाणा के कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit