Haryana Weather Updates: हरियाणा के 12 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, अगले तीन दिन होगी भारी बरसात

चंडीगढ़, Haryana Weather Updates | बीते दो दिनों से होने वाली बारिश और हवाओं के चलते हरियाणा के ज्यादातर शहरों का तापमान 40 डिग्री से नीचे पहुंच गया. सबसे ज्यादा तापमान सिरसा जिले का रहा. यहां 40.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. वहीं, 24.3 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे कम तापमान फरीदाबाद जिले का रहा. शुक्रवार को प्रदेश में मानसून दाखिल हो गया. अब अगले तीन दिन तक प्रदेश में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

BARISH

इन 12 जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार, प्रदेश के नूंह, पलवल, फरीदाबाद, गुरुग्राम, रेवाड़ी, झज्जर, सोनीपत, पानीपत, करनाल, यमुनानगर, पंचकूला और अंबाला में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यहां गरज- चमक के साथ तेज बारिश की संभावना बताई गई है. इसके अलावा, प्रदेश के बाकी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइनों का मिलेगा मुआवजा, जानें क्या रहेगा पैमाना

पंजाब और हरियाणा में मानसून के पहुंचने के बाद विभाग द्वारा चंडीगढ़ को लेकर भी बारिश की संभावना जताई गई है. अभी तक यहां मौसम साफ है, लेकिन अगर बारिश होती है तो लोगों को गर्मी से जरूर राहत मिलेगी. विभाग द्वारा आज राजधानी में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. अनुमान है कि 1 जुलाई तक यहां भारी बारिश देखने को मिल सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit