चंडीगढ़, Weather Update | हरियाणा में मौसम का मिजाज बदलने की वजह से जगह- जगह बारिश और तेज हवाएं चल रही है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने राज्य के 42 शहरों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही, बिजली गिरने का भी खतरा बताया है. आइए जानते हैं मौसम विभाग ने अपने ताजा पूर्वानुमान में क्या जानकारी दी है…
इन शहरों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने हांसी, हिरौंद, सोहना, घरौंडा, करनाल, इंद्री, रादौर, जुलाना, सफीदों, सरोना, प्लास्टिक, असंध, कैथल, नीलोखड़ी, नरवाना, नासर, टोहाना, कलायत, पिपरियापुर झाड़का, पुन्हाना, होडल, हथीन, नूंह, पलवल, तावडू, वर्षगढ़, गुड़गांव, रेवाड़ी, रतिया, थानेसर, गुहला, पेहोवा, शाहबाद, अंबाला, कालका, बराड़ा, जगाधरी, नारायणगढ़ में बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है.
किसानों की बढ़ने लगी चिंता
मौसम विशेषज्ञ का कहना है कि बारिश और ओलावृष्टि से नुकसान और नुकसान की आशंका बनी हुई है. संभावना है कि 20 अप्रैल के बाद हरियाणा में गेहूं की कटाई में तेजी आएगी. मौसम विभाग की ओर से सबसे पहले किसानों के लिए विशेष चेतावनी जारी की गई है. कहना है कि 16 अप्रैल तक हरियाणा में ऐसा ही मौसम रहेगा. इससे किसानों की भी चिंता काफी बढ़ गई है क्योंकि मौजूदा समय में फसलों की कटाई चल रही थी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!