हरियाणा के इन 16 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी, लोगों से सावधान रहने की अपील; यहां जानें लेटेस्ट अपडेट्स

चंडीगढ़ | हरियाणा में आने वाले दिनों में भी मौसम ठंडा रहेगा. बारिश और तेज हवाओं से दिन और रात के तापमान में गिरावट जारी रहेगी. 24 घंटे की बात करें तो प्रदेश में दिन के तापमान में 4.4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, हरियाणा में एक जून तक मौसम ऐसा ही रहेगा. आज चंडीगढ़ आईएमडी ने हरियाणा के 16 जिलों में मौसम को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

barish

विभाग की ओर से कहा गया है कि तूफान की श्रेणी में आने वाले इन जिलों में 60 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. साथ ही, बादलों की गर्जना और बिजली चमकने के साथ बारिश होगी. राज्य के अन्य पश्चिम और दक्षिण पश्चिम में पड़ने वाले अन्य 6 जिलों में भी यही स्थिति रहेगी. इन जिलों में 30- 40 किमी की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. इसे देखते हुए विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

26 दिन में हुई 26 मिमी बारिश

हरियाणा की जनता पर यह सीजन मेहरबान रहा है. मई महीने की ही बात करें तो राज्य में 1 मई से 26 मई तक 26 मिमी बारिश हुई है जो सामान्य से 71% ज्यादा है. आम तौर पर मई में सामान्य बारिश का 15.2% बारिश होती है. हालांकि, मौसम विभाग ने जून में बारिश कम होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक, इस बार जून में सामान्य से 92 फीसदी कम बारिश होगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नए जिले बनने पर ब्रेक, अब जनगणना के बाद ही फैसला लेगी सरकार

30 मई को 6 जिलों में भारी बारिश

मौसम विभाग ने 30 मई को उत्तरी हरियाणा के पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल और करनाल में भारी बारिश की संभावना जताई है. अन्य जिलों में 40 किमी तक तेज हवाएं चलने के साथ कहीं- कहीं बारिश के भी आसार हैं. मौसम विभाग ने ऐलान जारी किया है कि 1 जून तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 20 साल से शामलात भूमि पर काबिज लोगों को मिलेगा मालिकाना हक, विधेयक को मिली मंजूरी

इन जिलों के लोग रहें सावधान

चंडीगढ़ मौसम विभाग ने उत्तरी हरियाणा और दक्षिण व दक्षिण पूर्व हरियाणा के जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इनमें उत्तर हरियाणा में पंचकुला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल और दक्षिण और दक्षिण- पूर्वी हरियाणा में महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत और पानीपत जिले शामिल हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit