नई दिल्ली | राजधानी दिल्ली के लोग इस वक्त दमघोंटू हवा से परेशान हैं. आज भी दिल्ली का एक्यूआई 335 रहा जो बेहद खराब माना जाता है. सुबह न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री रहा. न्यूनतम तापमान में कमी का मतलब है कि दिल्ली में ठंड भी बढ़ने लगी है. लोगों को ज्यादातर सुबह और शाम को ठंड का एहसास हो रहा है और दोपहर में तापमान अधिक रहता है.
अगले हफ्ते तक दिल्ली के हालात
दिल्ली मौसम विभाग ने अगले 7 दिनों के लिए मौसम का अपडेट दिया है. 18 नवंबर की बात करें तो अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री तक जा सकता है. आज मौसम साफ रहने की उम्मीद है. 19 से 23 नवंबर तक के मौसम की बात करें तो इस दौरान हल्का कोहरा भी छाया रहेगा. इस दौरान भी मौसम साफ रहेगा. हालांकि, इस बीच बारिश की कोई संभावना नहीं है.
पड़ोसी राज्यों की स्थिति
दिल्ली से सटे पड़ोसी राज्यों की बात करें तो यहां भी मौसम साफ रहने की उम्मीद है. हालांकि, ठंड बढ़ने से पहाड़ी राज्यों के लोगों को ठिठुरन महसूस होने लगी है. जम्मू- कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान में 21 नवंबर तक मौसम साफ रहेगा. उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान में भी स्थिति ऐसी ही है और भविष्य में मौसम साफ रहने की उम्मीद है.
आगे ऐसा रहेगा मौसम
कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राजधानी में सुबह की ठंड में थोड़ी कमी आएगी. यह कमी दो से तीन दिन तक बनी रह सकती है. इस सक्रिय विक्षोभ का इससे अधिक कोई प्रभाव पड़ने की संभावना नहीं है. दो- तीन दिन बाद जब यह सिस्टम खत्म हो जाएगा तो तापमान में एक बार फिर हल्की गिरावट आएगी. अगले 6 से 7 दिनों में ठंड ज्यादा बढ़ने की उम्मीद नहीं है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!शुक्रवार से हवा की गति थोड़ी बढ़ गई है. सुबह 10 बजे AQI लेवल 335 दर्ज किया गया. मेरा मानना है कि अब स्थिति में सुधार होगा. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में चीजें बेहतर होंगी. लोगों को बढ़ते प्रदूषण से राहत मिलेगी- गोपाल राय, पर्यावरण मंत्री, दिल्ली सरकार