बारिश को फिर से तरसे दिल्ली- NCR के लोग, अब इस दिन बरसेंगे बदरा; पढ़ें मौसम विभाग का ताजा अपडेट

नई दिल्ली | शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में भारतीय मौसम विभाग (IMD) द्वारा बारिश की संभावना बताई गई थी. दिनभर आसमान में बादल उमड़ते दिखाई दिए, लेकिन फिर भी बरसात नहीं हुई. इस दौरान यहां दिन का अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. वहीं, वातावरण में नमी की मात्रा 63% से 67% के बीच दर्ज की गई.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

weather barish 1

मौसम विभाग ने दी ये जानकारी

विभाग द्वारा जारी किए गए ताजा अपडेट के अनुसार, शनिवार को भी आसमान में बादल छाने के साथ हल्की बारिश की संभावना बताई गई है. इस दौरान दिन का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 34 डिग्री सेल्सियस और 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. आईएमडी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पंजाब, हरियाणा और दिल्ली समेत एनसीआर में शनिवार को हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा मौसम

इसके अतिरिक्त देश के बाकी राज्यों मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले 5 दिनों तक हल्की बरसात की संभावना बनी हुई है. इसके अतिरिक्त, अगले 24 घंटों में हरियाणा और पंजाब सहित कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश होने की भी भविष्यवाणी की गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit