नई दिल्ली | अप्रैल का महीना शुरू होते ही मौसम ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. भीषण गर्मी के कारण घर से बाहर निकलना मुश्किल हुआ जा रहा है. दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत उत्तर भारत के तमाम राज्य आजकल भीषण गर्मी की चपेट में है. हालांकि, कुछ समय से मौसम में बदलाव जरुर महसूस किया गया.
मई के शुरूआती दिनों में मौसम रहेगा सुहावना
मौसम विभाग के अनुसार, मई के शुरुआती दिन दिल्ली- एनसीआर के लोगों के लिए थोड़े सुहावने रहने वाले हैं. इस सप्ताहांत में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना बताई गई है. इसके बाद, फिर से लोगों को भीषण गर्मी और लू का सामना भी करना पड़ सकता है. बात करें यदि अप्रैल के महीने की तो सामान्यतः अप्रैल के महीने में गर्मी की मार शुरू हो जाती है, लेकिन अबकि बार 26 अप्रैल के अलावा तापमान सामान्य से कम ही दर्ज किया गया है. 26 अप्रैल को 5 डिग्री की गिरावट के बाद अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
शनिवार को मौसम लेगा करवट
मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार को एक बार फिर से दिल्ली में मौसम करवट ले सकता है. मौसम विभाग द्वारा धूल भरी तेज आंधी के अलावा हल्की बारिश की संभावना बताई गई है. इस दौरान 35 से 45 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने तथा रात के समय हल्की बारिश की संभावना बताई गई है. वहीं, 5 से 8 मई के बीच अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 39 से 41 तथा 21 से 24 डिग्री रह सकता है. गुरुवार को दिल्ली- एनसीआर में सामान्य से चार डिग्री की गिरावट के साथ अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19.3 डिग्री दर्ज किया गया.
गुरुवार को देखी गई मौसम में गिरावट
गुरुवार को दिल्ली में 4 डिग्री की गिरावट के साथ अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 19.3 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को दिन में 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने तथा आंशिक बादल छाए रहने का अनुमान बताया गया है. इस दौरान अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री तक रह सकता है. 5 मई के बाद तापमान में बढ़ोतरी देखी जा सकती है और अधिकतम तापमान 40 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 22 डिग्री तक पहुंच सकता है.
ऐसा रहेगा हरियाणा में मौसम का हाल
वहीं, हरियाणा में 4 मई तक मौसम के खुश्क रहने की संभावना बताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार, यहां दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. बीच में हल्की गति से हवाएं भी चल सकती है, जिस कारण रात्रि के तापमान में गिरावट महसूस की जा सकती है. बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण 4 मई की रात से ही मौसम में बदलाव हो सकता है, जिस कारण 5 मई तक तेज हवाओं और गरज- चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी देखी जा सकती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!