चंडीगढ़ | हरियाणा के लोगों को चार दिन और गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विभाग ने 31 मई तक राज्य में बारिश की संभावना जताई है. जून की शुरुआत तक नौतपा में अधिकतम तापमान बढ़ने लगेगा. इसका कारण यह भी है कि इस बार जून में मौसम विभाग सामान्य से कम बारिश की संभावना जता रहा है. हरियाणा में धान के किसान सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे. बारिश कम होने से धान की रोपाई पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा हालांकि मई में अच्छी बारिश के कारण बुआई का रकबा पिछले साल के मुकाबले बढ़ा है.
मई में हुई 71% ज्यादा बारिश
हरियाणा की जनता पर यह सीजन मेहरबान रहा है. मई महीने की ही बात करें तो राज्य में 1 मई से 26 मई तक 26 मिमी बारिश हुई है जो सामान्य से 71% ज्यादा है. आम तौर पर मई में सामान्य बारिश का 15.2% बारिश होती है. हालांकि, मौसम विभाग ने जून में बारिश कम होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक, इस बार जून में सामान्य से 92 फीसदी कम बारिश होगी.
धान की बिजाई होगी प्रभावित
हरियाणा में सामान्य से कम बारिश का सबसे ज्यादा असर 15 जून से धान की रोपाई पर पड़ेगा. प्रदेश में इस बार 12 से 15 लाख हेक्टेयर में धान की बुवाई होनी है. बारिश कम होने के कारण लक्ष्य कम या देरी से होगा. हालांकि, अच्छी खबर यह है कि जून में कम बारिश की भरपाई आने वाले महीनों में कर दी जाएगी.
जून में पारा जाएगा 45 के पार
जून में पारा 45 के पार जाएगा. इसकी वजह कम बारिश होगी, मौसम विभाग का कहना है कि इस बार अधिकतम पारा सामान्य से 1 फीसदी तक बढ़ने की संभावना है. भीषण गर्मी से बचने के लिए मौसम विभाग पहले ही गाइड लाइन जारी कर चुका है. विभाग की ओर से बच्चों और बुजुर्गों को घर में रहने की सलाह दी गई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!