हिसार, Haryana Mausam | हरियाणा में रविवार- सोमवार की रात से ही मौसम करवट लेता नजर आया. कई जगह बूंदाबांदी हुई. उसके बाद फिर से सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश के आसार बन रहे हैं. बता दें कि मानसून की हवाएं सोमवार से सक्रिय हो रही है, जिस कारण मौसम वैज्ञानिकों द्वारा आज भी प्रदेश के 17 जिलों में बारिश की संभावना बताई गई है.
इन 17 जिलों में बारिश का अलर्ट
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग द्वारा आज 22 जुलाई को जारी ताजा भविष्यवाणी के अनुसार प्रदेश के 17 जिलों पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, हिसार, जींद, भिवानी, चरखी दादरी में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
पाकिस्तान की तरफ से आ रही मानसूनी हवाएं फिर से सक्रिय होने की संभावना बनी हुई है और अगले तीन दिन तक बारिश की उम्मीद बनी हुई है. हालांकि कुछ जिलों में भारी बरसात भी देखने को मिल सकती है.
बीते 24 घंटों में ऐसा रहा मौसम का मिजाज
बीते काफी समय से बारिश न होने के चलते प्रदेश में कई जगह तापमान 40 डिग्री को पार कर गया है. बात करें यदि सिरसा जिले की तो यहां दिन का अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं हिसार का पारा 39.4 और रोहतक का 38.8 डिग्री तक पहुंच गया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!