Haryana Weather: हरियाणा के लोगों को गर्मी से फिर मिलेगी राहत, इस दिन होगी बारिश

चंडीगढ़, Haryana Weather | हरियाणा में बारिश की गतिविधियां एक बार फिर थमती हुई नजर आ रही हैं। वीरवार को पूरे दिन बारिश होने की वजह से आने वाले कुछ दिनों तक तापमान में भी गिरावट देखी गई. मगर फिर लगातार तापमान बढ़ता गया और एक बार दोबारा गर्मी की चुभन महसूस होने लगी है.

weather barish 1

बता दें कि 5 जुलाई को मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील रहने तथा कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बारिश की संभावना है. मगर 6 जुलाई से 8 जुलाई के दौरान ज्यादातर स्थानों पर हवाओं व गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है. इस दौरान उत्तर हरियाणा के जिलों में मध्यम से तेज बारिश तथा पश्चिम एवम दक्षिण हरियाणा के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. जिससे दिन के तापमान में गिरावट बने रहने के आसार है. वहीं आने वाले दिनों में भी बारिश की संभावना है.

यह भी पढ़े -  ठंड से बेहाल हुआ हरियाणा, तापमान में आई गिरावट; जानें मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी

आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाए कि मौसम विभाग का मानसून को लेकर अनुमान एकदम सटीक बैठा है. समय पर मानसून के दस्तक देने की वजह से किसानों में भी खुशी है मात्र कुछ समय की बारिश ने किसानों को बड़ी राहत प्रदान की थी.मगर बारिश की गतिविधियां एकदम से थमने के बाद किसान फिर से बारिश की राह ताक रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit