चंडीगढ़ | हरियाणा में मौसम का मिजाज अब बदलता हुआ नजर आ रहा है. मौसम विभाग ने आज 7 शहरों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इनमें रादौर, कालका, बराड़ा, जगाधरी, छाछरौली, नारायणगढ़ और पंचकूला शामिल हैं. पिछले 24 घंटे में 11.1 मिमी बारिश दर्ज की गई. इसके चलते प्रदेश के बरसाती जिलों में अधिकतम तापमान में 9.5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से भी राहत मिली और ठंडक का एहसास हुआ.
तापमान में आ रही गिरावट
बता दें कि बारिश के बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. राज्य में अधिकतम तापमान सामान्य से 3.1 डिग्री अधिक दर्ज किया गया. नूंह में अच्छी बारिश के कारण अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री तक पहुंच गया. अंबाला में 6.2 की गिरावट हुई, जिसके चलते अंबाला सबसे ठंडा रहा. हालांकि, सिरसा में बारिश न होने के कारण यहां के लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल पाई. यहां अधिकतम तापमान 39.2 दर्ज किया गया.
मानसून सीजन में 16 फीसदी ज्यादा बारिश
पिछले 24 घंटों में अगस्त में बारिश के आंकड़ों में कमी आई है. अब बारिश की कमी 62 से घटकर 55 फीसदी हो गई है. 1 से 23 अगस्त तक 51.8 मिमी बारिश हो चुकी है. इसकी तुलना में 113.9 मिमी बारिश सामान्य मानी जाती है. पूरे मॉनसून सीजन की बात करें तो 1 जून से अब तक 369.6 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 16% ज्यादा है. इस दौरान 317.7 मिमी बारिश सामान्य मानी जाती है.
अगस्त में ऐसा रहेगा मौसम
हरियाणा में अगस्त में 29 अगस्त तक बारिश के आसार हैं. चंडीगढ़ मौसम विभाग (Mausam Update) के अनुसार, पूर्वी हवाओं के कारण राज्य में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है. 24 से 29 अगस्त तक हरियाणा में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है. बारिश से राज्य के लोगों को गर्मी से काफी राहत मिलेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!