Haryana Mausam News: हरियाणा में इस दिन बारिश की संभावना, किसानों के लिए चिंता का विषय

चंड़ीगढ़, Haryana Mausam News | हरियाणा में मौजूदा समय में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया जा रहा है जिससे गर्मी का भी अब खूब एहसास होने लगा है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए अपना ताजा पूर्वानुमान जारी किया है. लो गोंके लिए राहत की खबर यह है कि आने वाले दिनों में बूंदाबांदी की संभावना है जिससे तापमान में गिरावट हो सकती है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 23 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, अभी राहत मिलने के नहीं आसार; जानें सप्ताह भर का वेदर अपडेट

BARISH

मौसम विभाग ने जताई बारिश की संभावना

हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 20 मार्च तक परिवर्तनशील रहने की संभावना है. इस दौरान अगले तीन दिन 16 मार्च तक मौसम आमतौर पर खुश्क रहने तथा बीच- बीच में हल्के बादल व हवाएं चलने के आसार है जिससे दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी संभावित है.

मौसम विभाग ने आगे जानकारी दी है कि पश्चिमिविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में 17 मार्च रात्रि से 20 मार्च के दौरान मौसम में बदलाव रहने की उम्मीद है. इस दौरान राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादलवाई रहने तथा उत्तर पश्चिम, दक्षिणी क्षेत्रों में हवाओं व गरज- चमक के साथ कहीं- कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है. इसके कारण दिन के तापमान में गिरावट तथा रात्रि तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

किसानों के लिए चिंता का विषय

अगर बारिश होती है तो किसानों के लिए यह चिंता का विषय बन सकता है क्योंकि अभी फसल पककर लगभग तैयार हो चुकी है. ऐसे में अगर बारिश होती है तो किसानों को नुकसान हो सकता है. सरसों की कटाई आरंभ हो चुकी है. गेहूं भी लगभग पककर तैयार होने के कगार पर पहुंच गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit