चंडीगढ़, Weather Updates | हरियाणा में बीते 24 घंटे में तापमान में 0.3 डिग्री की गिरावट दर्ज़ की गई. पूरे मानसून सीजन के दौरान प्रदेश में अब तक 406.4 एमएम बरसात हुई. आमतौर पर इस सीजन के दौरान 424.6 एमएम बरसात होती है. कुल मिलाकर अब तक सामान्य से महज 4% कम बारिश हुई है. मानसून सीजन के दौरान बरसात का कोटा लगभग पूरा हो चुका है.
इन जिलों में आज ख़राब रहेगा मौसम
प्रदेश में आज रविवार को मानसून की विदाई हो जाएगी. हालांकि आज भी सूबे के दो जिलों पंचकूला और यमुनानगर में मौसम खराब रह सकता है. यहाँ हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. बीते कुछ दिनों से हो रही बरसात और मानसूनी हवाओं के कारण ठंड का आगमन हो गया है. मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, दक्षिणी- पश्चिमी मानसून की विदाई होते- होते अभी एक सप्ताह का समय लगने की संभावना है.
आगे ऐसा रहेगा मौसम
राज्य के 10 जिलों में अबकी बार 10- 38% तक कम बरसात दर्ज की गई. 12 जिले ऐसे हैं जहां सामान्य से 10- 71% ज्यादा बरसात दर्ज की गई. हालांकि मौसम विभाग द्वारा अगले 24 घंटों में प्रदेश के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी की संभावना बताई गई है. वहीं, कुछ जगहों पर साफ मौसम का अनुमान बताया गया है. आने वाले दिनों में बरसात और बदल ना छाने से अच्छी धूप निकलने की संभावना है, जिससे कुछ जिलों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी.
प्रदेश के लिए ऐसा रहा मानसून सीजन
रोहतक, महेंद्रगढ़ और सोनीपत के तापमान में 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. सिरसा में सबसे अधिक तापमान 36.1 डिग्री दर्ज़ किया गया. पूरे मानसून सीजन के दौरान करनाल, यमुनानगर और पंचकूला में सामान्य से कम बरसात दर्ज की गई. मॉनसून सीजन सबसे अच्छा नूंह, गुरुग्राम और महेंद्रगढ़ के लिए रहा. झज्जर, चरखी दादरी, रेवाड़ी, पलवल, सिरसा और कुरुक्षेत्र में भी सामान्य से ज्यादा बरसात दर्ज की गई.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!