चंडीगढ | आईएमडी मौसम विभाग ने राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है. ताजा जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के कुछ जिलों में अगले 3 घंटों के अंदर बारिश होने की संभावना है. आपको बता दें कि अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल और यमुनानगर में अगले 3 घंटों के अंदर बादलों की गरज चमक के साथ बूंदाबांदी के आसार हैं. साथ ही 30 ये 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी.
यह जानकारी चंडीगढ़ मौसम विभाग ने अभी कुछ समय पहले ही दी है. इससे पहले हरियाणा के अधिकतर जिलों में 21 अप्रैल को बारिश होने की संभावना विभाग जता चुका है.
बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर से सक्रिय हो चुका है.जब पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होता है तो बारिश के आसार बढ़ जाते हैं. यही कारण है कि हरियाणा में अगले कुछ दिनों के लिए कई इलाकों में बूंदाबांदी होगी और मौसम विभाग इसे लेकर अलर्ट भी जारी कर चुका है. यानी कि हरियाणा के लोगों को गर्मी से निजात मिलेगी और वह सुहावने मौसम कल लुफ्त उठा पाएंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!