चंडीगढ़ । हरियाणा और पंजाब के ज्यादातर हिस्सों में तापमान 40 डिग्री के पार रहा. फरीदाबाद के बोपनी में तापमान 45.3 डिग्री रहा वहीं मोहाली में 41.8 डिग्री और पंचकूला में 40.2 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार गर्मी ऐसे ही जारी रहेगी. चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री दर्ज किया गया.
आने वाले दिनों में गर्म हवाएं चलने की आशंका जताई जा रही है जिसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. हालांकि बुधवार को पंजाब और हरियाणा में राहत मिल सकती है. पंजाब और हरियाणा के दक्षिणी इलाकों में 20-30 kmph की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चल सकती हैं.
मौसम विभाग द्वारा कहा जा रहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण पंजाब और हरियाणा में बारिश हो सकती है. पिछले कुछ दिनों से पंजाब के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान 41- 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. बदल रहे मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वे नुकसान से बचने के लिए गेहूं की कटाई जल्दी करें . और शुष्क मौसम को देखते हुए ज़रूरत के हिसाब से ही खेतों की सिंचाई करें.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!