हरियाणा के 26 शहरों में आज बारिश का अलर्ट, 37 में चलेंगी तेज हवाएं; पढ़े मौसम विभाग की ताजा अपडेट

चंडीगढ़ | हरियाणा में मानसून (Haryana Weather) एक बार फिर से अपना रंग दिखाना शुरू कर चुका है. बता दें कि मंगलवार को प्रदेश के चार जिलों में बारिश हुई. सबसे ज्यादा 9.5 एमएम बारिश सोनीपत में दर्ज की गई. बारिश के चलते न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट देखने को मिली. अभी भी प्रदेश में तापमान 35 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. आज भी मौसम विभाग द्वारा हरियाणा के ज्यादातर इलाकों में बारिश की संभावना बताई है.

barish

वहीं, सोनीपत, पानीपत, करनाल, जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जबकि प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों और यमुनानगर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा, बाकी जिलों में बरसात को लेकर येलो अलर्ट जारी हुआ है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नए जिले बनने पर ब्रेक, अब जनगणना के बाद ही फैसला लेगी सरकार

यहां होगी बारिश और चलेंगी हवाएं

विभाग द्वारा तावड़ू, बल्लभगढ़, सोहना, गुरुग्राम, लोहारु, तोशम, झज्जर, बहादुरगढ़, सांपला, रोहतक, सिवानी, हिसार, आदमपुर, नाथ़ूसर चोपटा, एलेनाबाद, फतेहाबाद, रतिया, फरीदाबाद, खरखौदा, सोनीपत, गन्नौर, सिरसा, डबवाली, जगाधर और छछरौली में बारिश की संभावना बताई है. इस दौरान यहां बादल गरजने के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी.

यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

इसके अतिरिक्त, हथीन, नूंह, पलवल, तावड़ू, बल्लभगढ़, सोहना, गुरुग्राम, भद्रा, लोहारु, सभवानी, तोशम, रेवाड़ी, पटौदी, कोसली, मातनहेल, झज्जर, बहादुरगढ़, बेर खास, सांपला, रोहतक, ससवानी, बवानी खेरा, हांसी, हिसार, आदमपुर, फतेहाबाद, फरीदाबाद, खरखौदा, सोनीपत, गन्नौर, समालखा, गोहाना, इसराना, सिरसा, टोहाना, रतिया जगाधर, छछरौली में तेज हवाएं चलने की संभावना बताई गई है.

आगे ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

इससे पहले हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन लाल खीचड़ बता चुके हैं कि पंजाब से सटे पाकिस्तान के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना बनी हुई है, जिस कारण मानसून द्रोणिका दक्षिण से उत्तर की तरफ बढ़ने की संभावना बनी हुई है. यही कारण है कि प्रदेश में बारिश की गतिविधियां बढ़ सकती हैं. 24 जुलाई तक प्रदेश की ज्यादातर क्षेत्रों में मध्यम बारिश होगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

वहीं, कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी देखने को मिल सकती है. कई स्थानों पर बीच- बीच में बादल छाए रहेंगे और तेज हवाएं चलने के कारण दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit