नई दिल्ली | राजधानी दिल्ली- NCR के कई इलाकों में 2 दिन तक बरसात होने की संभावना बनी हुई है, जिस कारण तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. हालांकि, इससे वायु प्रदूषण के स्तर में कुछ गिरावट जरूर देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अलर्ट के अनुसार, शनिवार को दिल्ली एनसीआर में सुबह और शाम घना कोहरा देखने को मिलेगा.
इस दौरान कम विजिबिलिटी के चलते सड़कों पर निकलने वाले वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. दिन के समय धूप निकलने और रात के समय तापमान में गिरावट के आसार बताए गए हैं.
दो दिन हो सकती है बरसात
आज रात का अधिकतम तापमान 10 से 15 डिग्री के बीच दर्ज किया जा सकता है. वहीं, दिन का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा सकता है. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली- एनसीआर के कई इलाकों में 25 और 26 नवंबर को हल्की बरसात की संभावना बनी हुई है. इससे मौसम में बदलाव देखा जाएगा. साथ ही, वायु गुणवत्ता सूचकांक के आंकड़ों में भी सुधार होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!