हरियाणा के इन 7 जिलों में बरसात का अलर्ट जारी, लुढ़केगा पारा; पढ़ें 08 अक्टूबर की ताजा अपडेट

चंडीगढ़ | हरियाणा कुछ दिनों से तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. धूप खिलने के चलते दिन के समय लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा है. वहीं, सुबह शाम पारा लुढ़कने से ठंड का एहसास हो रहा है. ऐसे में अपने कूलर, पंखो और AC को लेकर लोग भी असमंजस में है.

weather barish

इसी बीच मौसम विभाग ने ताज़ा जानकारी सांझा की है, जिससे लोगों को जरूर राहत मिलेगी. विभाग द्वारा 9 अक्टूबर को झमाझम बारिश की संभावना बताई गई है. इसके लिए सात जिलों में येलो लेट जारी हुआ है.

यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

यहाँ होगी बरसात

विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बुधवार 9 अक्टूबर को पंचकुला, अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, सिरसा, फतेहाबाद और जींद में बरसात की संभावना बताई गई है. इस दौरान गरज- चमक की भी संभावना बनी हुई है. बरसात के चलते तापमान में गिरावट आएगी.

ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मंगलवार को प्रदेश का मौसम साफ रहने का अनुमान बताया गया है. दिन में धूप देखने को मिलेगी और शाम के समय मौसम में बदलाव दर्ज किया जाएगा. आज दिन का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. साथ ही, न्यूनतम तापमान भी 22 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit