हरियाणा के इन तीन शहरों में बारिश का अलर्ट जारी, 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

रेवाड़ी | हरियाणा में 28 जून को मानसून प्रवेश कर गया था. उसके बाद शुरुआती दौर में रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, नूंह, सिरसा और फतेहाबाद में जबरदस्त बारिश देखने को मिली थी, लेकिन अगर बात करें बाकी जिलों की तो यहां सामान्य से कम बारिश देखने को मिली है.

weather barish 1

वहीं, 8 जुलाई के बाद से राज्य के ज्यादातर जिलों में मौसम खिला हुआ है. अब पिछले 2 दिनों से मानसून की रफ्तार सुस्त पड़ती नजर आ रही है.

इन जिलों में है बारिश की सम्भावना

बुधवार को मौसम विभाग द्वारा अंबाला, यमुनानगर और पंचकूला में बारिश की संभावना बताई गई है. इसके अलावा, 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान भी बताया गया है. इस बारे में जानकारी देते हुए मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर चंद्रमोहन ने बताया कि प्रदेश में मानसून का धमाकेदार प्रवेश हुआ है, लेकिन अभी तक इसकी सक्रियता और स्थिरता में कोई ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला है.

यह भी पढ़े -  ठंड से बेहाल हुआ हरियाणा, तापमान में आई गिरावट; जानें मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी

आने वाले दिनों में ऐसी रहेगी मानसून की स्थिति

प्रदेश के दक्षिणी और पश्चिमी भागों में सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की गई, लेकिन उत्तरी और पूर्वी भागों में ऐसा नहीं हो पाया. यही कारण है कि इन क्षेत्रों में अभी भी सामान्य से कम बारिश देखने को मिली है. प्रदेश के कई स्थानों पर अभी भी मानसून की सक्रियता नगन्य है. दक्षिणी भागों में खास तौर पर महेंद्रगढ़ में मानसून का अच्छा प्रभाव देखने को मिला है. आने वाले तीन दिनों तक मानसून की यही स्थिति बनी रहेगी और कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी देखने को मिलेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

11 जुलाई से मौसम लेगा करवट

कमजोर मानसून के चलते प्रदेश में भीषण गर्मी लोगों के लिए परेशानी का सबब बन चुकी है. अनुमान है कि 11 जुलाई से मौसम करवट ले सकता है और नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, 11 से लेकर 15 जुलाई के मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और कई जगह पर जबरदस्त बारिश की गतिविधि देखने को मिलेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

यहां हुई सामान्य से कम बारिश

01 से 9 जुलाई के मध्य प्रदेश के यमुनानगर, अंबाला, कुरुक्षेत्र, पंचकूला, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, जींद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, चरखी दादरी और फरीदाबाद में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई, वहीं बाकी जिलों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit