अगले 3 घंटों में हरियाणा के कई जिलों में बारिश, देखें जिलों के नाम

हिसार | हरियाणा के अलग-अलग जिलों में बीते कई दिनों से आंधी तूफान के साथ रुक-रुक कर बारिश हो रही है. राज्य का मौसम लगातार परिवर्तनशील रहा है. कुछ ही देर पहले चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार की ओर से अल्प अवधि मौसम पूर्वानुमान जारी किया है.

weather barish

कृषि मौसम विज्ञान विभाग द्वारा मौसम पूर्वानुमान की सूचना के मुताबिक, अगले 3 घंटों में अंबाला, यमुनानगर, पंचकूला जिलों तथा इनके आसपास के इलाकों में तेज हवाओं और गरज चमक के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग द्वारा आज सुबह ही यह सूचना जारी की गई है.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

मौसम विभाग द्वारा बीते दिन सूचना दी गई थी कि दक्षिण-पश्चिमी मानसून उत्तरी हरियाणा के जिलों तक पहुंच चुका है. बता दें कि हरियाणा राज्य में मानसून अपने अनुमानित समय से एक पखवाड़े से अधिक पहले पहुंच चुका है. मानसून के आगे बढ़ने की स्थितियां अनुकूल है, जिस कारण राज्य के कई जिलों में आने वाले दिनों में बारिश होने का अनुमान है. हरियाणा के सिरसा में बीते दिनों भारी बारिश देखने को मिली. जिस तरह मॉनसून की रफ्तार दिख रही है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि राज्य में आने वाले दिनों में भारी बारिश हो सकती है

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit